Salman Khan VS Arijit Singh : बीती रात अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की कार सलमान खान (salman khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Apartment Galaxy) पहुंची और इसकी झलकियों ने ही लोगों में एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फैन्स ये उम्मीद जताने लगे हैं कि क्या इन दोनों के बीच का 9 साल पुराना पंगा अब खत्म हो गया है। लोगों की उम्मीदें बंधने लगी हैं कि जल्द ही कोई खुशखबरी उन्हें मिल सकती है।
Read: Bollywood Latest News in Hindi | Entertainment News in Hindi | News Watch India
अभिनेता सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच 9 साल पहले कुछ ऐसी घटना घटी थी जिसके बाद से सिंगर को उनकी फिल्मों के गाने भी नहीं लाने दिए गए। अब इतने वक्त बाद बीती रात यानि 5 अक्टूबर यानि बुधवार को अरिजीत सिंह की कार सलमान के अपार्टमेंट गैलेक्सी से बाहर निकलती दिखी। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर आया, लोग ये उम्मीद जताने लगे कि क्या दोनों के बीच का लगभग दशक पुराना विवाद उन्होंने भुला दिया है?
सलमान और अरिजीत के बीच क्या था विवाद?
अभिनेता सलमान खान (salman khan) और अरिजीत सिंह की लड़ाई 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन (award function) के दौरान हुई थी। जब अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर आए तो सलमान खान फंक्शन को होस्ट कर रहे थे। सलमान ने अरिजीत को कहा था “तू है विजेता” इस पर सिंगर ने जवाब दिया, “आप लोगों ने मुझे सुला दिया” इसके बाद, bajranji bhaijaan, kick और sultan सहित सलमान की फिल्मों से अरिजीत के गाने हटा दिए गए थे।
Read: ‘टाइगर 3’ का टीजर आते ही किंग खान का रिएक्शन
क्या अरिजीत सलमान की फिल्म “टाइगर 3” में गाएगें गाना
दिग्गज अभिनेता सलमान खान के किसी फैन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ये वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए फैन ने कैप्शन दिया कि, ‘अरिजीत सिंह सलमान खान के घर के बाहर दिखे आज, क्या हो रहा है?’ अब फैन उम्मीद जता रहे हैं कि क्या दोनों साथ काम करने वाले हैं। कुछ फैन ने उम्मीद जताई है कि कहीं अरिजीत सलमान की फिल्म “टाइगर 3” के म्यूजिक के लिए तो नहीं मिले या फिर एक्टर की अनटाइटल्ड विष्णुवर्धन और करण जौहर की फिल्म के गाने कर रहे हैं वो?
क्या हुआ था सलमान और अरिजीत के बीच
इसी के साथ एक बार फिर उस घटना को लोग याद करते दिख रहे हैं, जो सलमान और अरिजीत के बीच कई साल पहले हुआ था। बता दें कि सलमान खान और अरिजीत सिंह की लड़ाई साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। सलमान उस शो को होस्ट कर रहे थे। सलमान ने अवॉर्ड के लिए अरिजीत के नाम की घोषणा की और कहा- तू है विनर। इसके बाद कैजुअली ड्रेस में सामने खड़े सिंगर ने जवाब देते हुए कहा- आप लोगों ने सुला दिया। इसी घटना के ठीक बाद अरिजीत से सलमान खान की फिल्मों Bajranji Bhaijaan’, ‘kick’ और ‘sultan’ के सारे गाने लेकर किसी और को दे दिए गए थे।
हालांकि, इसके बाद साल 2016 में अरिजीत ने सलमान से पब्लिक के सामने माफी भी मांगी थी। अरिजीत ने माफी मांगते हुए ‘सुल्तान’ के गाने उन्हें गाने देने की रिक्वेस्ट की थी। अरिजीत ने कहा था कि उन्होंने सलमान से टेक्स्ट और ईमेल के जरिए कई बार माफी मांगने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं रहे। अरिजीत ने लिखा था, ‘आपको (salman) इस बात को लेकर गलतफहमी है कि मैंने आपका अपमान किया है। ‘फिल्म ‘Sultan’ के गाने के बारे में अरिजीत ने लिखा था, ‘मैंने बहुत गाने गाए हैं सर, लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखकर रिटायर होना चाहता हूं। प्लीज इस फीलिंग को खत्म न करें।’