Live UpdateSliderचुनावबिहारराजनीतिराज्य-शहर

Bihar Political News: बिहार एनडीए में हुआ सीटों को बंटवारा ,चिराग को मिली चार सीटें!

Today you know bihar political News for Loksabha election 2024 NDA allaince parties

Bihar Political News Today Hindi: बिहार से अभी बड़ी खबर मिल रही है। बिहार एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा हो गया है।जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक चिराग पासवान को चार सीटें दी गई है। चिराग ने मिली सीटों पर अपनी सहमति भी दे दी है। लम्बे समय से बिहार एनडीए में सीटों को लेकर कोलाहल मचा हुआ था। चिराग पासवान बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए लगातार इंडिया गठबंधन से संपर्क बना रहे थे और राजद की तरफ से उन्हें आठ सेट देने की बात कही जा रही थी। लेकिन आज जैसे ही चिराग को सीट देने की घोषणा की गई चिराग खुश हो गए। वैसे भी चिराग को एनडीए का साथ छोड़ना महंगा पड़ सकता था।

बीजेपी (BJP) के लिए भी चिराग का साथ जरुरी था। चिराग के पास करीब छह फीसदी वोट है और इस वोट बैंक को बीजेपी छोड़ना नहीं चाहती थी।

जिस तरह से सीटों का बंटवारा हुआ है उसमे जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ,उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम माझी को एक -एक सीटें दी गई है। इसके साथ ही 18 सीटों पर बीजेपी खुद चुनाव लड़ेगी। उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अगले कुछ दिनों में बिहार की सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकती है।

बता दें कि पहले से ही चिराग 6 सीटों की मांग कर रहे थे। लेकिन अचानक नीतीश कुमार के पाला बदलने और बीजेपी के साथ जाने के बाद सब कुछ ख़राब हो गया। एनडीए के समीकरण भी बदल गए। बीजेपी पहले 25 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करना छह रही थी। चिराग को 6 सीटें देने की बात थी जबकि उपेंद्र कुशवाहा को तीन और माझी को दो सीटें दी जानी थी।

पशुपति पारस को भी एक सीट मिलने की बात कही जा रही है। खबर है कि चिराग के चाचा पशुपति पारस हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे।

एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा होने के बाद इंडिया की बारी है। उम्मीद की जा रही है कि इंडिया गठबंधन के भीतर भी जल्द ही सीटों का बंटवारा किया जा सकता है। सबसे ज्यादा सीटें राजद को मिल सकती है इसके बाद कांग्रेस और वाम दलों को सीटें मिलेंगी।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button