ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

5G Network: 5G को न होने दें बच्चों पर हावी ,सावधान ! फ्यूचर  पर पड़ सकता है भारी

टेक्नोलॉजी की दुनिया में 5G की एंट्री हो गई है  5G के आने के बाद  इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, तो  इसी कड़ी में हम  एजुकेशन इंडस्ट्री की बात करें तो सबसे पहले छात्रों को 5जी के जरिए डिजिटल और रिमोट के जरिए और कई सुविधाए मिल जाएंगी तो वही दूसरे पहलू की बात करें तो कहीं ये 5जी युवाओं पर हावी न हो जाए 5जी इनके लिए  समस्याए  को  न्योता आज की जनरेशन में युवाओं के तो देखा जा सकता है कि कैसे इन पर इंटरनेट का खुमार चढ़ा है। सदुप्रयोग की बजाय दुरूप्रयोग करते है क्योंकि इंटरनेट में हर तरह का मसाला रहता है लेकिन आज की मानसिकता लोगों में कैसी पनप रही है ये तो जग जाहिर है। कैसे कैसे कंटेट का  को देखते है या सुनते है। 5जी के आ जाने से अब और भी बेहतर नेटवर्क स्पीड मिलेगी जिससे किसी भी कितनी भी बड़ी  फाइल हो उसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इन सारी बातों का  विशेष ध्यान रखना होगा। 5जी का इस्तेमाल सही जगह पर ही करें  यदि आप या आपके बच्चें के फ्यूचर को गर्त में ढकेल सकता है ।

आज की जनरेशन में युवाओं के तो देखा जा सकता है कि कैसे इन पर इंटरनेट का खुमार चढ़ा है। सदुप्रयोग की बजाय दुरूप्रयोग करते है क्योंकि इंटरनेट में हर तरह का मसाला रहता है लेकिन आज की मानसिकता लोगों में कैसी पनप रही है ये तो जग जाहिर है। कैसे कैसे कंटेट का  को देखते है या सुनते है। 5जी के आ जाने से अब और भी बेहतर नेटवर्क स्पीड मिलेगी जिससे किसी भी कितनी भी बड़ी  फाइल हो उसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इन सारी बातों का  विशेष ध्यान रखना होगा। 5जी का इस्तेमाल सही जगह पर ही करें  यदि आप या आपके बच्चें के फ्यूचर को गर्त में ढकेल सकता है ।

ये भी पढ़े… G-20 News: वाराणसी  मे G-20 सम्मेलन की ये होगी खास तैयारी देखिये खास रिपोर्ट  

5G का  का यूज़ आप या आपके या आपके रिलेटिव कोई  भी हो सकता है इस खबर के माध्यम से सिपारिश की जा रही है कि इसका उयोग ऐसे अर्नगल , अश्लील , नफरती , भड़काउ , सणयंत्र के लिए न करें।क्योंकि, हर सिक्के  के दो पहलू होते है एक अच्छा तो दूसरा बुरा ये आप पर निर्भर करता है कि आप  किस पहलू पर चलते है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button