ट्रेंडिंगबड़ी खबर

तमिलनाडु में बाढ़ से मचा हाहाकार, आज CM करेंगे दौरा!

Tamilnadu Rain: तमिलनाडु में 17 और 18 तारीख को हुई बेहिसाब बारिश के बाद अभी तक वहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है आर्मी से लेकर NDRF के जवान लोगों को बचाने में जुटे हैं। वहीं, अब तक इस बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में पानी में सब कुछ डूबा हुआ है, घर, पेड़, गाड़ियां हर जगह सिर्फ पानी है। तमिलनाडु के निचले हिस्से में बसे थूथुकुडी जिले में हाल बेहाल है। शहर में भरा ये पानी आसमान से साफ नजर आ रहा है।  तमिलनाडु में हुई खतरनाक बारिश के बाद अब तक वहां बाढ़ से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है और अभी भी वहां ऐसे ही हालात बने हुए हैं। यहां 17 और 18 तारीख को ऐसी बारिश हो गई कि अब तक तमिलनाडु के 4 जिले उससे उबर नहीं पाए है।

Also Read: Latest Hindi News Political News । News Today in Hindi

4 जिलों में ही सबसे ज्यादा बारिश हुई बाढ़ के हालात अभी तक ठीक नहीं हुए। चारों तरफ जब पानी का कब्जा हो गया। तब खाने-पीने की भी किल्लत हुई और फिर तमिलनाडु के लोगों की मसीहा बनी इंडियन आर्मी।

सेना के जवान लगातार लोगों को खाने-पीने की चीजें बांट रहे हैं।हेलिकॉप्टर से ये जवान बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचते हैं और फिर हवा से ही खाने के पैकेट्स नीचे गिराते हैं। सेना के जवान खाना फेक रहे हैं और नीचे लोग उस पैकेट के लिए दौड़ लगा रहे हैं। बाढ़ से परेशान लोगों की बेबसी है। थूथुकुडी में जब सेना का हेलिकॉप्टर राहत का सामान लेकर पहुंच तो लोगों की भीड़ जमा हो गई..मानो वो कह रहे हों कि कोई तो है जो हमारी चिंता कर रहा है।

Also Read: Latest Hindi News Political News । News Today in Hindi

इन मुश्किल हालातों में सेना और ndrf ही है। जो लोगों को भरोसा दे रही है कि चाहे कुछ भी हो जाए। उन्हें कुछ होने नहीं दिया जाएगा। बाढ़ की चपेट में आए लगभग हर इलाके में सेना के हेलिकॉप्टर मदद पहुंचा रहे हैं।

वहीं, खबर मिली है कि केंद्र सरकार की टीम भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकती है। आज cm स्टालिन भी बाढ़ से जूझ रहे जिलों का दौरा करने वाले हैं। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ भी मौके पर मौजूद हैं। कई दिनों से बाढ़ का कहर झेल रहे तमिलनाडु के 4 जिलों के लोग अब बस किसी तरह पानी के इस प्रकोप से निकलना चाहते हैं। हालंकि, अभी भी हालात सुधरे नहीं हैं। कई इलाके अभी भी डूबे हैं। कई लोग अभी भी सेना की मदद के भरोसा अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button