न्यूज़बॉलीवुड

श्री रामभक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मनोज मुंतशिर के बदले अंदाज

Manoj Muntashir Apology: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन बीत गए हैं। लेकिन फिल्म को लेकर जो बड़े दावे किए जा रहे थे, वह सभी रिलीज के बाद सब फेल हो गए हैं। फिल्म आदिपुरुष में भगवान हनुमान के कुछ संवाद इस तरह बोले गए हैं, जिससे भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

मनोज मुंतशिर का माफीनामा
भगावन राम पर आधारित कहानी को जिस अंदाज और जिस भाषा में लोगों के सामने दिखाया गया है, वह उनको जरा सा भी रास नहीं आया। यही वजह है कि मूवी का आंकड़ा हर दिन लगातार गिरता जा रहा है। इस बीच फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग के लेखक मनोज मुंतशिर के अंदाज बदले बदले नजर आ रहे हैं। अभी तक अपने बचाव में बात करने वाले मनोज मुंतशिर ने आखिरकार माफी मांग ली है। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगी। उन्होंने ये स्वीकार किया कि फिल्म से आम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं। अपने सभी बहनों-भाइयों, बड़ों पूज्य, साधु-संतों और श्री रामभक्तों से मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त के क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी लगाई थी फटकार
फिल्म आदिपुरुष का विवाद कोर्ट में भी पहुंच चुका है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निर्देशक ओम राउत, फिल्म निर्माता भूषण कुमार और डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को तलब किया था। कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में हिंदू देवी देवताओं को जिस मजाकिया तरीके से दर्शाया गया, वह घटिया है। तीनों को 27 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई के लिए पेश होने के लिए कहा गया है।

Aman Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button