खेलट्रेंडिंगन्यूज़

Ind vs WI Series:टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज, क्या बारिश से धुलेगा इंडिया-वेस्टइंडीज का पहला वनडे?

नई दिल्ली: नए कप्तान और नई टीम के साथ टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय श्रृंखला का आगाज हुआ है. जहां शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन के त्रिनिदाद मैदान में खेलने जा रही है. हालांकि इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बुमराह, मोहम्मद शमी समेत कई अन्य खिलाड़ी एक दिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं है.

जिससे श्रृंखला जीतना टीम इंडिया के लिए चुनौती जरुर साबित होगा. वहीं वनडे प्रारूप में खेल रहे धवन अपने कैरियर में दूसरी बार भारत की अगुवाई करेंगे और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज़ के लिए विश्राम दिया गया है. इसी कड़ी में प्रयागराज के युवा खिलाड़ी भी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और मैदान मे जीत के नारे भी लगा रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला शाम 07:00 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस शाम 06:30 बजे होगा.

त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में मौसम खेल खराब कर सकता है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच वाले दिन (शुक्रवार) को यहां तेज बारिश की होने की संभावना है. ऐसे में बारिश के कारण सीरिज के पहले वनडे का रोमांच बारिश में धुल सकता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से होगा और देर रात तक चलेगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी या स्टार के चैनलों पर नहीं बल्कि, डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. पहला मुकाबला आज पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, जानें कितने नए आंकड़े किए गए दर्ज ?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज टीम
शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button