Mohammad Shami Sajda Controversy in World Cup: टीम इंडिया की आन बान शान मोहम्मद शमी वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए कई मैच खेले हैं, औऱ हर मैच में उन्होंने टीम के लिए अपना संपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन उसके बाद भी मोहम्मद शमी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, विश्व कप 2019 और विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने दमदार और शानदार प्रदर्शन किया था, दोनों ही टूर्नामोंट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, शमी को 2023 के शुरूआती मुकाबलों में जगह मिली थी, लेकिन जब मोहम्मद शमी को टीम में चुना गया तो उन्होंने धारदार गेंदबाजी की थी औऱ टीम इंडिया को मुश्लिक परिस्थियों में से निकालते हुए जीत दिलाई थी। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे
दरअसल आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम भले ही विश्व कप 2023 में ट्रॉफी नहीं उठा पाई हो, लेकिन शमी ने यादगार और शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच शमी से जुड़ा एक विवाद पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने चुप्पी तोड़ी। बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सजदा विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। विश्व कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी को पाकिस्तान और कुछ ट्रोलर्स ने निशाना बनाया था। दरअसल आपको बता दें कि मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए लीग मैच में विकेट हासिल करने के बाद घुटनों पर बैठ गए थे। बस फिर क्या था, मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स अपने काम कर लग गए औऱ मोहम्मद शमी पर जमकर निशाना साधा। ट्रोलर्स ने कहा कि मोहम्मद शमी सजदा करना चाहते थे। लेकिन इन सब विवादों के बीच क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। मोहम्मद शमी ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में सजदा विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘मैं आपके धर्म में किसी को नहीं रोकूंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि आप भी मेरे धर्म में किसी को नहीं रोकेंगे। अगर मुझे करना है तो मैं कर ही लूंगा ना। दिक्कत क्या है. मैं मुस्लिम हूं, मैं इसे गर्व से कहता हूं. मुझे फख्र है कि मैं भारतीय हूं। मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि अगर मुझे सजदा करने के लिए किसी दूसरे की इजाजत चाहिए होती तो फिर मैं रहूंगा ही क्यों इंडिया में।
मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि जिस कि भई जिस दिन मुझे सजदा करना होगा, मैं कर ही लूंगा, मैंने पहले भी 5 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन जब मुझे सजदा करना होगा, मैं कर ही लूंगा।