Moradabad Crime News: प्रेमिका की शादी से खफा प्रेमी ने प्रेमिका का चाकू से गला रेता हालात गंभीर!
Up News Crime : प्रदेश में अपराध के ग्राफ में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. ताजा मामला मुरादाबाद (Moradabad) के कुंदरकी का है. जहां एक शिरफिरे ने एक युवती के गले पर चाकुओं से ताबतोड़ वार कर दिए. जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई
Up News Crime : प्रदेश में अपराध के ग्राफ में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. ताजा मामला मुरादाबाद (Moradabad) के कुंदरकी का है. जहां एक शिरफिरे ने एक युवती के गले पर चाकुओं से ताबतोड़ वार कर दिए. जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
दरसल मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. लहूलुहान हालत में युवती को गम्भीर हालात के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट शुरू की.
दरअसल घटना कुंदरकी थाना इलाके में उस समय ये घटना सामने आई है जब इलाके में चल रहे एक शादी समारोह के कार्यक्रम में, शामिल नाजिया नाम की युवती पर अचानक स्थानीय युवक यासीन ने उसके गले पर चाकू से हमला बोल दिया, महमानों की भीड़ के बीच हमला होने से हड़कम्प मच गया, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुका था, और खून से पथपथ युवती दर्द से करहा राहीं थी, पीड़िता के परिजन उसे गम्भीर हालत के चलते इलाज के लिए अस्पताल ले कर पहुँच गए, जहाँ पर पीड़िता की हालत गम्भीर बनी हुई है, परिजनों से जनाकारी करने पर पता चला है कि युवती की शादी अभी तीन दिन पूर्व ही हुई है , वह पड़ोस की अन्य शादी में शामिल होने के लिए आई हुई थी, जहां पर मौका पाकर हमलावर युवक यासीन नाम के युवक ने उसका गला रेत दिया है, इस घटना से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है.
सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, और अस्पताल में भर्ती युवती का बयान लेने के लिए भी पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि दोनों में पहले से प्रेम सम्बंध थे, कही दूसरी जगह शादी होने के बाद युवती किसी शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थी जहां पर यासीन नाम के युवक ने चाकू से हमला बोला है, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गया है.