अंदर की बातट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Namita Thapar post: नमिता थापर के इंस्टाग्राम किसने की ‘भद्दी पोस्ट’, इंटरप्रेन्योर ने इस शख्स पर लगाया आरोप, हुईं ट्रोल नमिता

नमिता थापर (Namita Thapar) फिर सुर्खियों में छा गई हैं. हाल ही में इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की गई जिसे देख हर कोई चौक गया. इतना ही नहीं, इस दौरान नमिता थापर (Namita Thapar)  की इंस्टाग्राम बायो को भी बदल दिया गया. अब इसे लेकर इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) ने माफी मांगी है, साथ ही उनके खिलाफ इस तरह की साजिश रचने वाले इंसान के नाम का खुलासा भी किया है.

जानिये क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) की जज नमिता के इंस्टाग्राम बायो (instagram bio) को बदलकर ‘शिटी मदर, शिटियर वाइफ’ लिख दिया गया था. इसी के साथ नमिता थापर ऑफिशियल इंस्टाग्राम (official instagram) हैंडल पर एक पोस्ट भी साझा की गई. पोस्ट में नमिता थापर की फोटो पर लिखा गया,‘मैं नमिता का बेटा हूं. मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि आप जिसे टीवी पर देखते हैं वो बिल्कुल वैसी नहीं है जैसी दिखती है. जितनी जल्दी हो सके इसे अनफॉलो कर दें. आने वाले समय में कारण भी बताए जाएंगे.’

Read: Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड समाचार) – News Watch India

जैसे ही यूजर्स (users) की नजर उनकी इस पोस्ट पर पड़ी, सभी हैरान रह गए. हालांकि, बाद में मामले को लेकर सफाई दी. इसके बाद नमिता ने एक ट्वीट कर बताया कि उनके साथ ये हरकत हाउस हेल्प ने की. नमिता थापर ने ट्वीट पर लिखा, ‘नफरत इस दुनिया को ऐसा बनाती है, लोगों को जहरीला बनाती है. एक पढ़ी लिखी हाउस हेल्प (जिसे हटा दिया गया था) ने मेरा फोन चुरा लिया और सोशल मीडिया पर मेरे बारे में घटिया पोस्ट कर दीं. एक पब्लिक फिगर (सेलेब्रिटी) होने की कीमत! माफी मांगती हूं !’

नमिता थापर इंटरनेशनल दवा कंपनी (International Pharmaceutical Company) एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की CEO हैं. इसके अलावा, नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड (Namita Incredible Ventures Limited) की संस्थापक और CEO भी हैं.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button