धर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Maharshi Parshuram Jayanti: बड़े ही घूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती!

Parshuram Jayanti News! शिवशक्ति धाम डासना में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में परशुरामवंशीय ब्राह्मणों ने भाग लिया। आज से ही शिवशक्ति धाम डासना में सात दिवसीय माँ बगलामुखी महोत्सव भी आरम्भ हुआ जो माँ बगलामुखी जयंती पर विशाल भण्डारे के साथ पूर्ण होगा।

माँ बगलामुखी महोत्सव के मुख्य यजमान अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण त्यागी रहें। भगवान परशुराम के द्वारा स्थापित शिवलिंग पर विधिविधान के साथ रुद्राभिषेक किया। साथ ही माँ बगलामुखी महायज्ञ में आहुति समर्पित की।
डासना क्षेत्र के ब्राह्मणों ने अपने विवाद और मतभेदों को दरकिनार करके एक साथ महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के आह्वान पर शिवशक्ति धाम डासना में भगवान परशुराम जी की विधिवत पूजा करके विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें प्रदीप शर्मा, नारायण पण्डित ,नितिन शर्मा शामिल रहें।

इस अवसर पर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने भगवान परशुराम के विषय के बताया कि भगवान परशुराम ने अन्याय और अत्याचार को समाप्त करने के लिये शस्त्र संधान किया। उन्हें क्षत्रिय विरोधी घोषित करना सनातन के विरुद्ध षडयंत्र का एक हिस्सा है। सत्य तो ये है कि भगवान परशुराम जी केवल उन दुष्टों से लडे थे जिन्होने उनके निर्दोष पिता का अपमान और हत्या की थी।आज प्रत्येक सनातनी को उनका चरित्र अपनाने की आवश्यकता है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button