न्यूज़मध्य प्रदेश

बढते किराये की वजह से यात्री हुए गायब, इन जगहों मे वन्दे भारत ट्रेन का किराया कम होने पर बातचीत कर रहा रेलवे

Vande Bharat Express: रेलवे, वन्दे भारत मे किराया कम होने पर हो रही बातचीत, कहा जा रहा हे की इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नागपुर और बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वन्दे भारत ट्रेनो के साथ-साथ कुछ दूसरी ट्रेनो का किराया कम किया जा सकता है, देश मे वन्दे भारत की जोड़ बड़ती जा रही है. लगभग हर जगह से इन ट्रेनो को जोड़ दिया गया है, लंबी सुविधा से भरपुर ये ट्रेने आरामदायक तो है लेकिन इनका किराया काफी ज्यादा है शायद इसी कारण की वजह से कई जगा वन्दे भारत घाटे मे चल रहा है जैसे की अब रेलवे वन्दे भारत ट्रेनो मे किराया कम किया जा रहा है.

इस बुधवार को कहा गया है कि रेलवे यात्रियो वाली वन्दे भारत ट्रेन के किराये की बातचीत कर रहे है ताकि किराया कम किया जा सके और लोगो को सुविधा मिलती रहे, कहा जा रहा है की जून के अंत के लोगों के अनुसार भोपाल-इंदौर वन्दे भारत मे सेवा मे दर 29% दर्ज की है जबकि कहा जा रहा की इंदौर-भोपाल वन्दे भारत एक्सप्रेस की वापसी मे दर 21% दर्ज थी और दोनो शहरो के बीच मे लगभग तीन घंटे लगते है और ये सुनने मे आ रहा है की ट्रेन का किराया काफी कम किया जा सकता है, इंदौर से भोपाल मे चली वन्दे भारत 27 जून को सिर्फ 47 लोगो ने यात्रा की थी जबकि ट्रेन मे 530 लोगो की बैठने की जगह है.

इसके अलावा भी एक ट्रेन जिस के किराये की बातचीत की जा रही है, नागपुर बिलासपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस जिसके बीच की ऑक्यूपेंसी लगभग 55% है लगभग 5 घंटे 30 मिनट की यात्रा वाली इस ट्रेन के लिए माना जा रहा है कि किराया कम कर दिया गया तो इसकी स्थति काफी अच्छी हो सकती है नागपुर बिलासपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस से एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,045 रूपये है जबकि चेयर कार का किराया 1,075 रूपये है, कहा जा रहा है की कम लोगो के कारण इस ट्रेन को एक्सप्रेस से बदल दिया गया था,

और देखा जाये वही भोपाल-जबलपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस मे 32% सीटे भर गई है, जबकि वापस आते वक्त जबलपुर-भोपाल वन्दे भारत मे 36% सीटे ही भरी इसलिए किराए मे पैसे काटने की संभावना है.

Sarita Maurya

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button