ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजनराज्य-शहर

Big Boss 17: क्या खूब! बिग बॉस 17′ के घर की तस्वीरें आई सामने, इस बार का घर सबसे आलीशान!

Bigg Boss 17 News! ‘बिग बॉस 17’ को लेकर नया अपडेट सामने आ चुकी है। 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शो को एक्टर सलमान खान होस्ट करेंगे, इस बार बड़े टीवी स्टार्स से लेकर यूट्यूबर्स शो का हिस्सा बनने वाले हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 17’ हाउस की फोटो सामने आई है। आइए दिखाते हैं।

Read: Bigg Boss Latest News, Updates in Hindi | बिग बॉसन्यूज़ वॉच इंडिया

दिग्गज अभिनेता सलमान खान का रियालिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अगले महीने यानी अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार कई बड़े कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा चल रही है। इस बीच मेकर्स ने ‘बिग बॉस 17’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस बीच ‘बिग बॉस 17’ लवर्स के लिए सामने आई हैं बिग बॉस हाउस की इनसाइड तस्वीरें। जिसे आप देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार घर कितना शाही होने वाला है।

Big Boss 17′ के सेट का फिलहाल कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। फिलहाल रात दिन ‘बिग बॉस 17’ हाउस को बनाने का काम जारी है। सोशल मीडिया ( social media) पर सामने आई तस्वीरें में कई लोग काम करते हुए दिख रहे हैं तो मल्टी कलर का उपयोग घर बनाने के लिए किया गया है।

‘बिग बॉस 17’ के कास्टिंग डायरेक्टर
बता दें सोशल मीडिया ( social media) पर Big Boss 17′ के घर की अंदर की तस्वीरें शो के कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा ने साझा की है। उन्होंने बताया कि टीम दिन रात काम में व्यस्त है। जल्द ही ये सेट बनकर तैयार हो जाएगा।

कब आ रहा है ‘बिग बॉस 17’
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें , Big Boss 17′ अगले महीने यानि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी शो को आपके चहेते सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) होस्ट होंगे। शो देखने के लिए दर्शक कलर्स चैनल और जियो सिनेमा (jio cinema) का रुख कर सकते हैं।

बिग बॉस 17′ के कंटेस्टेंट्स
बता दें Big Boss 17 के लिए ऑडिशन अगस्त के महीने से शुरू हो गई थी। कुछ स्टार्स ने शो को लेकर इंट्रस्ट दिखाया तो कुछ ने रिजेक्ट भी कर दिया है। ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार ईशा मालविय, विवान डिसेना, अंकिता लोखंडे, यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल समेत कई कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button