ट्रेंडिंगराज्य-शहर

Post Office Monthly Income Scheme: पहले के मुकाबले अब ज्‍यादा मिलेगा फायदा

Post Office Monthly Income Scheme: अगर आप अपने जमापूंजी को एकमुश्‍त निवेश करने की सोच रहे है तो Post Office की ये योजना (Post Office Scheme) आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। ये योजना आपको हर महीने आमदनी का अच्‍छा मौका देती है। चलिए बताते है आपको Post Office Monthly Income Scheme के बारे में

Post Office Monthly Income Scheme in hindi

Post Office Monthly Income Scheme: अगर आप एक साथ अपना पैसा निवेश कर हर महीने आमदनी का जरिया ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्‍छा मौका है। तो आपके लिए POMIS यानि पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme in hindi) बेहतरीन ऑप्शन है। स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम (small saving scheme in hindi) पर केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए POMIS में 0.4 फीसदी ब्‍याज दरों को बढ़ा दिया है। जिसके तहत अब इस स्‍कीम पर 6.7 फीसदी नहीं बल्कि 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा। इसलिए अब इस योजना में नए सिरे से पैसे जमा करने वालों की मंथली इनकम बढ़ जाएगी।

Also Read: Sanjay Gandhi की पुण्यतिथि पर Menka Gandhi और Varun Gandhi के साथ श्रध्दांजलि देने पहुंची ये खास मेहमान

क्‍या है Post Office Monthly Income Scheme

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्‍कीम (small saving scheme) में शामिल मंथली इनकम स्कीम (POMIS) निवेशकों को हर महीने कमाई का मौका देती है। इस स्‍कीम में आप एक बार पैसे लगाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। 5 साल बाद इसकी पूरी मैच्योरिटी होने के बाद आप इन पैसों को निकाल सकते हैं। इसमें सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा है।

Post Office Scheme In Hindi

POMIS से हर महीने कितना कमा सकते हैं

ब्‍याज दर: 7.1 फीसदी सालाना (New interest rates on post office schemes)
सिंगल अकाउंट से निवेश: 4.50 लाख रुपये
मंथली ब्‍याज: 22,188 रुपये
सालाना ब्‍याज: 2,66,250 रुपये

ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
मंथली ब्‍याज: 5325 रुपये
सालाना ब्‍याज: 63900 रुपये

POMIS में सिंगल अ​काउंट (single account) के जरिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वॉइंट अकाउंट (joint account) के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।

Also Read: International Widows Day क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका इतिहास और महत्व

POMIS की कितनी है मैच्‍योरिटी

POMIS की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन आप 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़वा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको बैंक FD की तुलना में बेहतर रिटर्न मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस रकम को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button