Sliderगुजरातट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी का आज गुजरात में मिनट टू मिनट कार्यक्रम, UAE प्रेसिडेंट के साथ करेंगे रोड शो

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जनवरी बीते सोमवार की रात को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया X यानी पूर्व ट्विटर पर लिखा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के साथ उनका बहुत करीबी जुड़ाव रहा है. प्रधानमंत्री ने खुशी जताया कि इस मंच ने गुजरात के विकास में योगदान दिया है और कई लोगों के लिए अवसर पैदा किए हैं.

Also Read: Latest Hindi News Vibrant Gujarat Global Summit 2024 । News Today in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के उद्घाटन से 1 दिन पहले मंगलवार यानी आज सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर से 1 रोड शो का नेतृत्व करेंगे. वाइब्रेड गुजरात का 10वां संस्करण 10 जनवरी और 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष 34 साझेदार देश और 16 साझेदार संगठन हैं.

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

मंगलवार 9 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

9 बजकर 10 मिंट पर प्रधानमंत्री राजभवन से महात्मा मंदिर के लिए रवाना होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजकर 20 मिंट पर महात्मा मंदिर पहुंचेंगे
9 बजकर 20 मिंट से 9 बजकर 30 मिंट तक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग
9 बजकर 30 मिंट से 10 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 10 बजकर 10 मिंट से 11 बजकर 45 मिंट तक 5 वैश्विक कंपनियों के CIO से मुलाकात करेंगे.
11 बजकर 45 मिंट से 12 बजकर 15 मिंट तक का समय आरक्षित रखा गया है
12 बजकर 15 मिंट से 12 बजकर 25 मिंट तक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग
प्रधानमंत्री मोदी 12 बजकर 25 मिंट से 1 तक मोजाम्बिक के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे
1 से 1 बजकर 10 मिंट घंटे तक का समय आरक्षित रखा गया है
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजकर 15 मिंट महात्मा मंदिर से रवाना होंगे
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजकर 25 मिंट राजभवन पहुंचेंगे
राजभवन में 1 बजकर 30 मिंट से 2 बजकर 45 मिंट घंटे का समय आरक्षित है
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजकर 45 मिंट राजभवन से निकलेंगे
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजकर 55 मिंट हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 3 से 4 घंटे के दौरान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे और भी दौरा करेंगे
शाम 4 बजकर 5 मिंट प्रधानमंत्री मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो से रवाना होंगे
4 बजकर 10 मिंट पर प्रधानमंत्री मोदी महात्मा मंदिर पहुंचेंगे
महात्मा मंदिर में 4 बजकर 10 मिंट से 4 बजकर 45 मिंट तक का समय आरक्षित है
प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजकर 50 मिंट महात्मा मंदिर से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
प्रधानमंत्री मोदी शाम 5 बजकर 20 मिंट अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे
5 बजकर 30 मिंट से 5 बजकर 40 मिंट तक UAE के प्रमुख का स्वागत करेंगे
शाम 5 बजकर 45 मिंट प्रधानमंत्री मोदी और UAE के राष्ट्रपति रोड शो के रूप में अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होंगे
शाम 6 बजकर 10 मिंट प्रधानमंत्री मोदी UAE प्रमुख के साथ होटल लीला पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 6 बजकर 15 मिंट से 8 बजकर 30 मिंट बजे तक UAE प्रमुख के साथ बैठक, MOU एमओयू और लंच करेंगे
रात 8 बजकर 30 मिंट बजे प्रधानमंत्री मोदी राजभवन के लिए रवाना होंगे
प्रधानमंत्री मोदी रात 8 बजकर 45 मिंटराजभवन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button