खेलट्रेंडिंगन्यूज़

आज से शुरू वर्ल्ड कप के Warm Up Match, यहां देखें शेड्यूल और इससे जुड़ी सभी जानकारी

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मुकाबलों (Warm Up Match) की शुरुआत आज से होने वाली हैं। भारत की मेजबानी में विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। 4 दिन चलने वाले वॉर्म अप मुकाबलों में सभी टीमों को 2-2 मैच खेलने का मौका मिलेगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 30 सितंबर को खेलेगी।

World Cup

Read: Sports News Latest Update in Hindi Khel Samachar | News Watch India

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की झलक आज से नजर आनी शुरू हो जाएगी। 10 टीमों की इस टूर्नामेंट में आज यानी 29 सितंबर शुक्रवार से वॉर्म अप मुकाबलों की शुरुआत होगी। सभी टीमें 2-2 वॉर्म अप मैच खेलेंगी। 4 दिनों तक चलने वाले वॉर्म अप मुकाबलें (Warm Up Match) के पहले दिन यानि 29 सितंबर को 3 मुकाबला होंगे। टीम इंडिया अपना 30 सितंबर को पहला और 3 अक्टूबर को अपना दूसरा वॉर्म अप मुकाबला खेलेगी। ICC के हर बड़े टूर्नामेंट से पहले ये वॉर्म अप मुकाबले (Warm Up Match) खेले जाते हैं।

तैयारी परखने का आखिरी मैच

वॉर्म अप मैच (Warm Up Match) सभी टीमों के लिए विश्व कप (world cup) की तैयारी परखने का आखिरी मौका होगा। इसके साथ ही टीमें भारतीय परिस्थिति में खुद को ढालने का भी प्रयास करेंगी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम तकरीबन 10 दिन से भारत में है लेकिन अन्य टीमों के साथ ऐसा नहीं है। पाकिस्तान (Pakistan) 2 दिन पहले ही इंडिया आया है। उनके खिलाड़ियों के पास तो भारत में खेलने का कोई अनुभव भी नहीं है। ऐसे में वॉर्म अप मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

Read: एशिया कप: ‘मियां मैजिक’ बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, पाकिस्तान को दी पटखनी!

यहां देखें वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मुकाबले का शेड्यूल

दिनांक टीम वेन्यू टाइम (IST)

  • 29 सितंबर – बांग्लादेश vs श्रीलंका गुवाहाटी 2:00 PM
  • 29 सितंबर – दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान तिरुवनंतपुरम 2:00 PM
  • 29 सितंबर – न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान हैदराबाद 2:00 PM
  • 30 सितंबर – भारत vs इंग्लैंड गुवाहाटी 2:00 PM
  • 30 सितंबर – ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स तिरुवनंतपुरम 2:00 PM
  • 01 अक्टूबर – इंग्लैंड vs बांग्लादेश गुवाहाटी 2:00 PM
  • 01 अक्टूबर – न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका तिरुवनंतपुरम 2:00 PM
  • 02 अक्टूबर – अफगानिस्तान vs श्रीलंका गुवाहाटी 2:00 PM
  • 02 अक्टूबर – भारत vs नीदरलैंड्स तिरुवनंतपुरम 2:00 PM
  • 02 अक्टूबर – पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद 2:00 PM

कहां देख सकते हैं लाइव वॉर्म अप मैच?

हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि विश्व कप के वॉर्म अप मैच (Warm Up Match) को लाइव कहां देखा जा सकते हैं। तो चलिए हम आपकी यह परेशानी भी दूर कर देते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें । वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारत के घरेलू मैचों के राइट्स जियो सिनेमा (Jio cinema) ने खरीद लिए हैं लेकिन वर्ल्ड कप के राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar) के पास ही हैं। इसी तरफ मैच की ब्रॉडकास्टिंग (broadcasting) आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (star sports network) पर देख सकते हैं।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button