ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

अमेरिका कर रहा यूक्रेन की मदद, रुस इस बात से नाराज किया ताबड़तोड़ हमले

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के युद्ध के 70वां दिन हो गया है लेकिन अभी भी न रूस घुटने टेकने को तैयार है और न ही यूक्रेन घुटने टेक रहा है. दोनों के बीच की आर-पार की लड़ाई चल रही. रूस यूक्रेन पर कई बड़े हमले कर चुका है और कई यूक्रेन स्वास्थ्य सुविधाओं को निशाना बना चुका है. जिसस कई लोग घायल और मारे भी जा चुके है.

इसी बीच यूक्रेन के साथ अमेरिका खड़ा हो गया है और जिसके बाद रूस सख्ते में आ गया है और अब रूस यूक्रेन की मदद करने वालों पर भी आक्रमण कर रहा है. अमेरिका जो भी यूक्रेन की मदद के लिए भेज रहा उस पर रूस आक्रमण कर रहा है.रूसी सेना का लक्ष्य यूक्रेन के कई भागों और अहम चीजों को नष्ट करना है और इसमें परिवहन और बिजली शामिल है लेकिन रूस की एयरस्ट्राइक सफल होने में नाकामयाब रही.  

और पढ़े- पाक में बैठे आतंकवादी हरजिंदर से जुड़े चार आतंकवादी करनाल से गिरफ्तार, हथियार बरामद…

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा है कि अगर नेटो ने यूक्रेन को कोई भी हथियार सप्लाई किया तो अब हमला सीधे उन वाहनों पर होगा जिनसे हथियार भेजे जा रहे. रूस इससे पहले भी नेटो को कई बार चेतावनी दे चुका है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेटो को इस युद्ध से दूर रहने की सख्त नसीहत दे दी है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button