पढ़ाई-लिखाईरोजी-रोटी

India Post GDS Recruitment 2022: ग्रामीण डाक सेवक पदों 10वीं पास के लिए 38000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भारतीए डाक ( इंडिया पोस्ट) ने बड़े पैमाने पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती लिंक indiapostgdsonline.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया 2 मई को शुरू हुई थी, जो 5 जून 2022 को समाप्त होगी। ज्ञात हो कि यह भर्ती प्रक्रिया विभिन्न राज्यों में देश भर में 38,926 ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को BPM/ABPM डाक सेवक के रूप में भरेगा। पात्रता।

योग्यता

वहीं पात्रता कि बात करें तो डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल, सेकेंड्री, माध्यमिक) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्र

साथ ही, उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को डाक विभाग द्वारा निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को अपने प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं।

वेबसाइट की होम पेज पर India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022 पर जाएं।

इसके बाद Online Gramin Dak Sevak Engagement पर क्लिक करें।.

अब Validate your details के ऑप्शन पर जाएं।

यहां मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button