खेल

विदेशी, देशी और हुनरमंद खिलाड़ियों पर बरसा ताबड़तोड़ पैसा, जानिए अपनी अपनी टीमों का हाल!

IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन में विदेशी और देशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा, कोई खिलाड़ी करोड़ों में बिका तो कोई खिलाड़ी लाखों में बिका।  आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 230 करोड़ रूपए खर्च हुए। 5 बार की विजेत चैन्नई सुपर किंग्स ने 6, दिल्ली कैपिटल्स ने 9, कोलकाता ने 10 खिलाड़ी, पिछली बार की उपविजेता गुजरात ने 8, लखनऊ सुपरजायंट्स ने 6, मुंबई इंडियंस ने 8, पंजाब सुपर किंग्स ने 8, राजस्थान सुपर जायंट्स ने 5, RCB ने 6 और हैदराबाद की टीम ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा।

Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News IPL Auction । Sports New Today in Hindi

चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी टीम ने कौन से खिलाड़ी को खरीदा ?

CSK रिटेन किए गए प्लेयर-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान औऱ विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मोइन अली (ऑलराउंडर) , दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, शेख रशीद, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, सिमरजीत सिंह, मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी महेश तीक्ष्णा और निशांत सिंधु

CSK ने ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी

चलिए अब आपको बताते हैं कि माही की सीएसके ने कौन कौन से नए खिलाड़ियों को खरीदा है।

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपये में खरीदा है, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर शामिल किया है, समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है, रहमान को 2 करोड़ रूपए में खरीदा है और अविनीश को 20 लाख रूपए में खरीदा है।

मुंबई के कप्तान होंगे हार्दिक

MI ने जो खिलाड़ी रिटेन किए:

हार्दिक (कैप्टन औऱ ट्रांसफर विंडो से लिया), डेवाल्ड ब्रेविस, रोहित शर्मा (पूर्व कप्तान) , सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज) , ईशान किशन (विकेटकीपर) , विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज), कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, पीयूष चावला (स्पिनर), रोमारियो शेफर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ औऱ आकाश मधवाल।

Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News IPL Auction । Sports New Today in Hindi

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी

 गेराल्ड कोएट्जी को 5 करोड़ रुपये में खरीदा, दिलशान मदुशंका को 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा, श्रेयस गोपाल को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा, नुवान थुषारा को 4.8 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा, नमन धिर को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में शामिल किया, अंशुल कंबोज को भी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा, मोहम्मद नबी को 1.5 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया जबकि  शिवालिक शर्मा को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।

दिल्ली का SQUAD:

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) , विक्की ओस्तवाल, पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, यश ढुल ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, और मुकेश

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी:

हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रुपये देकर खरीदा, ट्रिस्टन स्टब्स को 50 लाख रुपये में खरीदा, रिकी भुई को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया, कुमार कुशाग्र को 7.2 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया, रशिक दर सलाम को 20 लाख रुपये देकर टीम में शामिल किया, झाय रिचर्डसन को 5 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया, सुमित कुमार को 1 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया, शाई होप  को 75 लाख रुपये देकर टीम में शामिल किया और स्वास्तिक चिकारा को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।

SRH ने कमिंस पर की पैसों की बरसात!

रिटेन खिलाड़ी: एडेन मार्कराम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन,  टी नटराजन (तेज गेंदबाज), अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक(तेज गेंदबाज), फजलहक फारूकी, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी:

ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ रुपये देकर खरीदा, वानिंदु हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपये दिए, पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये भारी भरकम रकम देकर टीम में शामिल किया।  जयदेव उनादकट को 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया, आकाश महाराज सिंह को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा जबकि जे सुब्रमणयम को बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा।

GT ने स्पेनसर पर की बरसात

रिटेन खिलाड़ी: शुभमन (कप्तान और ओपनर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, दर्शन नलकंडे, तेवतिया, जयंत यादव, मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज), आर. साई किशोर, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल राशिद खान, मोहित शर्मा

ऑक्शन में खरीदे: अजमतुल्लाह ओमरजाई को 50 लाख रुपये देकर खरीदा , उमेश यादव को 5.80 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया, शाहरुख खान को 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा, सुशांत मिश्रा को 2.2 करोड़ रुपये में शामिल किया, कार्तिक त्यागी को 60 लाख रुपये में खरीदा, मानव सूथर को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा, स्पेनसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपये जैसी भारी भरकम रकम दी और रॉबिन मिंज को 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा।

लखनऊ ने खरीदे 6 प्लेयर

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान औऱ विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह, क्रुणाल पंड्या,  प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, यश ठाकुर ,  मयंक यादव, मार्क वुड, मोहसिन खान और देवदत्त पडिक्कल

ऑक्शन में खरीदे: शिवम मावी को 6.40 करोड़ रुपये देकर खरीदा, अर्शिन कुलकर्णी को 20 लाख रुपये देकर बेस प्राइस पर खरीदा, मनिमरण सिद्धारथ को 2.4 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया, एश्टन टर्नर को 1 करोड़ रुपये देकर खरीदा, डेविड विली को 2 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया और मोहम्मद अर्शद खान को बेस प्राइस पर 20 लाख रुपये में खरीदा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button