उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़

आज से शुरू हुआ ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शो का उद्घाटन

International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर यानि गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत हो रही है। 25 सितंबर तक चलने वाले इस शो में दुनिया भर के करीब 2000 ब्रैंड के प्रोडक्ट्स की यहां प्रदर्शनी लगाई गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।

International Trade Show starts in Greater Noida

Read: नई संसद भवन की तर्ज पर यूपी में भी बनेगा नया विधान भवन! News Watch India

आपको बता दें फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मेलन के बाद एक बार फिर देश और विश्व की बड़ी कंपनियां यूपी के ग्रेटर नोएडा में होने वाले उत्तरप्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) में हिस्सा लेंगी। 21 सितंबर यानि आज गुरूवार से शुरू हो रहे UPITS में विश्व के 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को उद्यमियों और एक्सपोर्टर्स के बीच प्रस्तुत करेंगे। इसमें यूपी सरकार के विभागों की भी प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखेगी। बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस आयोजन का उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ट्रेड शो में 11 से 3 बजे तक बिजनेस आवर्स रहेगा, जबकि इसके बाद 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह आम पब्लिक के लिए खुला रहेगा। आम लोगों का इंटरनेशनल ट्रेड शो (international trade show) में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

UPITS में 44 एग्जिबिटर कैटेगरी के तहत प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें यूपी सरकार के विभाग भी प्रदर्शनी लगाएंगे। इनमें ODOP, एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री, फिशरीज, डेयरी डिपार्टमेंट, IT एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंडीक्राफ्ट्स एंड टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी, राज्य जल जीवन मिशन की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नैशनल और इंटरनेशनल ब्रैंड्स भी इस ट्रेड शो में शामिल होंगे। जिन बड़े ब्रैंड्स ने इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होने की सहमति दी है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इनमें श्री सीमेंट, एक्मे, अल्ट्राटेक, टाटा मोटर्स, टोरेंट गैस, पतंजलि, VIVO, होंडा, एलजी, J.K सीमेंट, इफ्को टोकियो, मैक्स लाइफ, हमदर्द, SBI, अडानी रिएलिटी, DLF, रेड टेप, गलगोटिया, SRMS, शारदा यूनिवर्सिटी, PNB, कपिला, नमस्ते इंडिया, सर्वोटेक, हुंडई के अलावा हजारों ब्रैंड्स दिखाई देंगे। शो के लिए महज तेरह हॉल बनाए गए हैं। इंटरनेशनल ट्रेड शो में रोजाना शाम 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या की जाएगी।

ये होंगे कार्यक्रम

  • 21 सितंबर यानि गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी। यह कार्यक्रम शाम 4 से 5:15 बजे तक चलेगा।
  • 22 सितंबर यानि शुक्रवार सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक In west U.P, UPCDA, जीनीडा, यीडा और नोएडा अथॉरिटी के सेशन होंगे। 2 से 3 बजे तक फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर्स ऑर्गेनाइजेशन (Federation of Indian Export Organisations) और 3 से 4 बजे तक इरडा का सेशन होगा।
  • 23 सितंबर यानि शनिवार को सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक AKTU का सेशन होगा, तो 12:30 से 1:30 बजे तक विभिन्न संस्थाओं के सेशन होंगे। 2:30 से 4 बजे तक logistics, सप्लाई चेन और Time management (मुंबई डिब्बावाला) का सेशन होगा।
  • 24 सितंबर यानि रविवार को 11:30 से 12:30 बजे तक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लि. (U.P electronics corporation Ltd) और शाम 6:30 से 7:30 बजे तक NIFT, रायबरेली और खादी डिपार्टमेंट की तरफ से फैशन शो होगा।
  • 25 सितंबर यानि अंतिम दिन सोमवार को अवॉर्ड्स और समापन सत्र होगा, जिसमें केवल आमंत्रित लोगों को ही सम्मिलित किया जाएगा।
Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button