ट्रेंडिंगन्यूज़लाइफस्टाइल

iPhone 14 Series: आईफोन के लॉन्च होते ही iPhone 14 Ultra के फीचर हुए लीक, जानें आप भी फोन में क्या है खास बात ?

नई दिल्ली: Apple ने इसी हफ्ते अपने iPhone 14 में लॉन्च किया गया है.बता दें कि कंपनी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च के साथ इस पर डिस्काउंट की भी घोषणा कर दी गई है. Save Now Buy Later प्लेटफॉर्म Multipl ने आईफोन 14 सीरीज पर छूट देने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने आईफोन 14, आईफोन 14 Plus, iआईफोन 14 Pro और आईफोन 14 Pro Max पर फ्लैट 5 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे भारत में ये काफी अच्छी डील होगी

बिना डिस्काउंट के कितने कीमत में मिलेगा iPhone 14?

आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है. जबकि आईफोन 14 Plus  के लिए कीमत 89,000 रखी गई है, और आईफोन 14 प्रो के लिए कीमत 1,29,900 रुपये से शुरु होती है, जो कि इसके बेस वेरिएंट 128GB के लिए है. इसके अलावा आईफोन 14 के 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB 1,09,900 रुपये है. जबकि iPhone Pro Max के लिए ये कीमत 1,39,900 रुपये से शुरु होती है.

ये भी पढ़ें- Amazon का धमाकेदार ऑफर, जल्द हो जाएं तैयार, जानें कितनी सस्ती मिलेंगी चीजें

डिस्काउंट के बाद कितने में खरीद सकते है iPhone 14?

लेकिन Multipl के डिस्काउंट के बाद कस्टमर्स आईफोन 14 को केवल 75,905 रुपये में खरीद पाएंगे. जबकि आईफोन 14 प्लस के लिए उनको 89,900 रुपये की जगह 85,405 रुपये खर्च करने होंगे. Multipl से iPhone14 Pro खरीदने वालों के लिए इसकी कीमत 1,23,405 रुपये होगी. वहीं iPhone Pro Max के लिए ये कीमत 1,32,905 रुपये होगी.

IPhone 15 Ultra के फीचर्स हुए लीक

आईफोन 14 के लांचिग के एक हफ्ते बाद ही आईफोन 15 को लेकर जानकारी सामने आने लगी है. Apple iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra के नाम से पेश किया जा सकता है. बता दें कि प्रो और प्रो मैक्स में बड़े डिस्प्ले के अलावा ज़्यादा कुछ अलग नहीं है.

जैसे कि आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13 और आईफोन 14 सीरीज़ के प्रो मैक्स वेरिएंट में थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिलती है, और प्रो में बड़ा बैटरी दी जाती है. दोनों एक तरह के फीचर्स और फंक्शन और स्टोरेज वेरिएंट देते हैं, लेकिन ये आईफोन 15 सीरीज़ के साथ बदल सकता है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button