BlogSliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमहाकुंभ 2025राज्य-शहर

MAHA KUMBH MELA 2025: महाकुंभ 2025: गंगा में नाव पलटने से बड़ा हादसा टला, जल पुलिस और बाढ़ राहत दल ने बचाई पांच लोगों की जान

MAHA KUMBH MELA 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा नदी में गुरुवार शाम बड़ा हादसा टल गया, जब छतनाग घाट जा रही एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाविक राकेश निषाद अपने परिवार के साथ था, जिसमें तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। सभी गंगा में डूबने लगे, लेकिन गश्त कर रही जल पुलिस और बाढ़ राहत दल ने तुरंत कार्रवाई कर सभी को सुरक्षित बचा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। डीआईजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 15 हजार रुपये का इनाम दिया। नाविक ने पुलिस का आभार जताया।

MAHA KUMBH MELA 2025 : महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा नदी में गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गंगा नदी पार करते समय एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार तीन महिलाओं और दो बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। लेकिन जल पुलिस और बाढ़ राहत दल की सतर्कता और तेज कार्रवाई के चलते सभी को सकुशल बचा लिया गया।

 पढ़ें : सीएम योगी का प्रयागराज दौरा, साधु-संतों को दी बड़ी सौगात…

कैसे हुआ हादसा?

घटना गुरुवार शाम की है, जब नाविक राकेश निषाद अपने परिवार के साथ अरैल घाट से छतनाग घाट जा रहे थे। नाव में दो महिलाएं और तीन बच्चे सवार थे। गंगा नदी के बीच पहुंचते ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। नाव पलटते ही सभी लोग गंगा में डूबने लगे। यह देख नदी किनारे मौजूद लोग चिल्लाने लगे, जिससे गश्त पर मौजूद जल पुलिस और बाढ़ राहत दल सतर्क हो गए।

पढ़े ताजा अपडेट: महाकुंभ मेला 2025 ने राम मंदिर से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सबको पछाड़ा

जल पुलिस की तेज कार्रवाई

डीआईजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि हादसे के समय मोटर बोट पर तैनात 12वीं वाहिनी पीएसी बी दल के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने डूबते हुए सभी पांच लोगों को नदी से बाहर निकालकर सुरक्षित बचा लिया। सभी को मोटर बोट के जरिए नदी किनारे लाया गया और तुरंत मेला क्षेत्र में बने सोमेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया और खतरे से बाहर होने के बाद उन्हें घर भेज दिया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

जवानों को मिला सम्मान

इस बहादुरी और सतर्कता के लिए डीआईजी वैभव कृष्ण ने जल पुलिस और बाढ़ राहत दल के जवानों की जमकर सराहना की। उन्होंने उनकी तत्परता और कुशलता को देखते हुए पूरी टीम को 15 हजार रुपये का नगद इनाम प्रदान किया।

Maha Kumbh 2025: A major accident was averted due to a boat capsizing in the Ganges, water police and flood relief team saved the lives of five people.

परिवार ने जताया आभार

नाविक राकेश निषाद ने भावुक होकर कहा कि जल पुलिस और बाढ़ राहत दल ने उनके परिवार को मौत के मुंह से बचा लिया। उन्होंने कहा, “अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो मेरे परिवार के पांच सदस्य इस दुनिया में नहीं होते। मैं पूरी पुलिस टीम का दिल से आभारी हूं।”

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेला पुलिस और बाढ़ राहत दल की टीमें नदी और घाटों पर लगातार गश्त कर रही हैं। गंगा, यमुना और संगम क्षेत्र में मोटर बोट और हाथ से चलने वाली नावों पर जवान तैनात हैं। ये टीमें स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और नाव से यात्रा करने वालों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

यह घटना मेला क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की तत्परता और समर्पण का प्रमाण है। उनकी सतर्कता और तेजी से न केवल पांच जिंदगियां बचाई गईं, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु सुरक्षित रहें।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button