उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Mahamandleshwar: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने की हिन्दू बचाओ मोर्चा बनाने की पहल

गाजियाबाद। शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने हिन्दू बचाओ मोर्चा बनाने की पहल की है। उन्होने कहा कि हिन्दू धर्म गुरुओं की उदासीनता के कारण ही हिन्दुओं के नरसंहार कभी अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय नहीं बन सके।


महामंडलेश्वरMahamandleshwar यति नरसिंहानंद गिरी जी अपने साथी कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी महाराज के साथ यूनाइटेड नेशन्स आर्गेनाईजेशन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों तक हिन्दू नरसंहार की जानकारी देना चाहते हैं। इसके लिए सनातन धर्म के सन्तों का समर्थन मांगने के लिये वे धर्म की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार के लिये रवाना हुए हैं। वे हरिद्वार में हिन्दू बचाओ मोर्चा बनाने के लिये सन्तों से समर्थन और सहयोग मांगेंगे।

यह भी पढेंः Rape with Medical Student: TMU मेडिकल छात्रा से रेप, डॉक्टर ने मंगेतर को भेजी अश्लील तस्वीरें, रिश्ता टूटा


महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी का मानना है कि धर्म की रक्षा के लिये संघर्ष करने का पहला दायित्व धर्मगुरुओं का है। धर्मगुरुओं के मार्गदर्शन में ही कोई कौम अपने धर्म और अपनी रक्षा करने में सक्षम हो पाती है।अगर किसी कौम के धर्म गुरु ही धर्म की रक्षा न करना चाहे तो स्वयं भगवान भी उस कौम को नहीं बचा सकते।दुर्भाग्य से सनातन धर्म के धर्मगुरु अपने धर्म की रक्षा के प्रति उदासीन रहे ।जिसके कारण करोड़ो हिन्दुओ के नरसंहार के बाद भी आज तक कभी यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय पटल पर नहीं उठा।


इस्लाम के जिहादियों की इतनी बर्बरता के बाद भी पूरे विश्व मे उन्हें पीड़ित और हिन्दू को बर्बर समझा जाता है।स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि जब कोई हिन्दू अपनी पीड़ा बताता है तो उसे इस्लामोफोबिक घोषित कर दिया जाता है।इससे इस्लाम के जिहादियो का हौसला बढ़ता है और फिर वे और अधिक हिन्दुओं को कत्ल करते हैं।


Mahamandleshwar ने कहा कि पूरी दुनिया में हिन्दुओं का अस्तित्व खत्म कर दिया है। इस्लामी जिहादी हिन्दुओं की अंतिम शरणस्थली भारत को भी लील लेना चाहते हैं।अगर हमारे धर्मगुरु अभी भी नहीं चेते तो सनातन का अस्तित्व सम्पूर्ण विश्व से मिट जाएगा।सनातन की समाप्ति ही मानवता की समाप्ति है इसलिये सनातन की रक्षा करना बहुत जरूरी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button