न्यूज़राजनीति

दक्षिण में मारन का बयान और बिहार में सियासी गर्माहट !

Political News: राजनीति कब किस बात पर हो जाए यह भला कौन जानता है ? राजनीति का सच तो यही है कि अगर किसी के बयान से कोई लाभ होता दिखे तो कोई इसे लपकने से बाज नहीं आता। और यह काम हर कोई कर रहा है। हर पार्टी इसी फिराक में बैठी है कि कैसे किसी बात को सियासी रंग दिया जाये और लोगों को गुमराह कर दिया जाए। देश के लोग अपनी समस्याओं से परेशान है लेकिन राजनीति की अपनी परेशानी है। उसे वोट की चिंता है और यह सब लोगों को गुमराह करने से ही संभव है। बिहार में अभी यही सब होता दिख रहा है।

Also Read: Latest Hindi News political news । News Today in Hindi

बिहार में अभी एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद है दक्षिण भारत के बड़े नेता और डीएमके सांसद दयानिधि मारन के बयान को लेकर। दयानिधि मारन का एक वीडियो इन दिनों बिहार में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दिखा कर बीजेपी वाले यह कह रहे हैं कि बिहार समेत हिंदी पट्टी के लोगों का अपमान किया गया है। हालांकि मारन ने यह कहा है कि यह सब गलत है और जो वीडियो चल रहा है वह बहुत पुराना है। लेकिन सच क्या है यह कौन जाने ! वीडियो में दयानिधि मारन यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हिंदी पट्टी के लोगों से दक्षिण के लोग बेहतर हैं क्योंकि वे अंग्रेजी को जानते हैं। जबकि हिंदी पट्टी के लोग हिंदी -हिंदी कहते रहते हैं। जो लोग तमिलनाडु में नीर, मान का काम करते हैं वे सब हिंदी-हिंदी कहते रहते हैं जबकि तमिलनाडु के लोग आईटी सेक्टर से जुड़े हैं और मोटी सैलरी पाते हैं। हिंदी पट्टी के लोग हमारे घर बनाते हैं, सड़कों पर झाड़ू लगाते हैं और टॉयलेट साफ करते हैं।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

बिहार में घूम रहे इस वीडियो में कुछ इसी तरह की बाते सामने आ रही है। हलांकि डीएमके सूत्रों का कहना है कि यह पुराना वीडियो है जिसे बीजेपी ने दोबारा प्रसारित किया है ताकि देश के भीतर एक नया बवाल खड़ा हो दक्षिण और उत्तर की राजनीति में भेद किया जा सके। आपको यह भी बता दें कि डीएमके नेता टीआर बालू ने नीतीश कुमार के भाषण को अंग्रेजी में अनुवाद करने की बात कही थी। जिस पर नीतीश कुमार भड़क गए थे। और नीतीश ने कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा है जिसे सबको समझना चाहिए। इस वीडियो के वायरल होने से भी सभी घटनाओं को जोड़ा जा रहा है। बीजेपी के लोग अब इस पर नीतीश कुमार को घेर रहे हैं। इस घेरे में कांग्रेस भी है। उस पर भी हमला किया जा रहा है। हालांकि तेजस्वी यादव ने मारन के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का बयान निंदनीय है। कोई भी नेता हों, ऐसे बयान से बचना चाहिए। यह देश एक है। और हम सब एक दूसरे का सम्मान करते हैं। और यही हम दूसरे नेताओं से भी चाहते हैं। इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने डीएमके नेता के बयान पर कुछ ज्यादा ही दुखी हैं। उन्होंने इस वीडियो के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और डीएमके की भाषा देश को तोड़ने वाला है। बिहार के लोग जहां भी जाते हैं मेहनत करते हैं। वे उस राज्य के विकास में योगदान देते हैं। आत्मसम्मान के साथ काम करना कोई अपराध नहीं है। बीजेपी के लोग अब नीतीश कुमार और कांग्रेस पर यह भी दवाब बना रहे हैं कि वे मारन से माफी मांगने को कहे। इसके साथ ही बीजेपी के कई और नेता इस बात को तूल देने में लगे हैं। बता दें कि डीएमके इंडिया गठबंधन में शामिल है और तमिलनाडु में अभी डीएमके की बहुमत वाली सरकार है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button