ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

PM मोदी गुजरात दौराः सूरत में 3400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, कहा- अब अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा  

सूरत (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को सूरत पहुंचे। उन्होंने सूरत के साथ-साथ भावनाकर में रोड शो किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने  3400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। पहली सरकार में भ्रष्टाचार के चलते योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाता था। अब सरकार की योजनाओं से सीधे पात्र लाभांवित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि सूरत शहर में श्रम का सम्मान होता है।

यह भी पढेंः सुप्रीम कोर्ट का आदेशः अब अविवाहित लड़कियों को भी मिला गर्भपात कराने का अधिकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत जनभागीदारिता और एकता का शानदार उदाहरण है। यहां हर प्रदेश का व्यक्ति काम करता है। सूरत में नई लॉजिस्टिक पॉलिसी लागू होने से यहां के हालात और बेहतर होंगे। उन्होने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही विकास की गति तेज होती है।

पीएम मोदी ने भावनगर में भी रोड शो किया। जहां लाखों लोगों ने उन पर पुष्प बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मोदी-मोदी के नारे लगाये गये। मोदी इस साल में गुजरात का 9वां दौरा है।

 गुजरात में जल्द ही में विधान चुनाव होने वाले हैं। इसलिए मोदी बार-बार अपने गृह राज्य का दौरा कर रहे हैं। इस दो दिवसीय दौरे में वे गुजरात की जनता को 53 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देने वाले हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button