ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

Stock Market Open: शेयर बाजार की गिरावट मे लगी रोक, वापस ट्रैक पर आया बाजार, सेंसेक्स 64700 और निफ्टी 19300 के पार

Stock Market Open: शेयर बाजार में 25 अक्टूबर आज यानी बुधवार को रौनक लौट आई है। बाजार वापस पटरी पर आ गया है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। बाजार सुबह बढ़त के साथ खुला है। वहीं बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर मार्केट में जारी गिरावट पर आज 25 अक्टूबर को ब्रेक लग गया है। बाजार में वापस रौनक लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है। बाजार दशहरा की छुट्टी से एक दिन पहले की बड़ी गिरावट से बाहर निकल आया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर ट्रेड करते दिख रहे हैं। आज यानी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ( Bombay stock exchange BSE) का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 47 अंकों की तेजी के साथ 64619 के स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National stock exchange) का निफ्टी-50 आज 19,286 रुपये के स्तर पर खुला है। बता दें कि शेयर बाजार में बीते चार दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही थी। बाजार बीते सोमवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। इस दौरान कई स्टॉक्स में गिरावट देखी गई थी।
गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

आपको बता दें कि पश्चिम एशिया (West asia) में तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजारों में पैदा हुए कमजोर रुझानों के बीच स्थानीय शेयर मार्केट (share market) में सोमवार को व्यापक गिरावट रही थी। इस दौरान मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी करीब 1.3 % तक लुढ़क गए थे। BCE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 825.74 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 894.94 अंक यानी 1.36 % तक गिरकर 64,502.68 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 260.90 अंक यानी 1.34 % फिसलकर 19,281.75 अंक पर बंद हुआ था।


चार दिन से जारी थी गिरावट

बता दें कि सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार चौथा सत्र रहा था। इन चार सत्रों में सेंसेक्स 1,925 अंक गिरकर 65,000 अंक से नीचे आ चुका था। वहीं निफ्टी लगभग 530 अंक टूट चुका था। एक्सपर्टस के मुताबिक, पश्चिम एशिया में तनाव गहराने से बिकवाली का दबाव बना था। इस दौरान निवेशकों ने अपने शेयर बेचने शुरू कर दिए थे। इसकी वजह से पिछले चार सत्रों में मानक सूचकांकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ( tata motors), जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील (tata steels), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी (NTPC), विप्रो (VIPRO), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट (ultratech cement) में प्रमुख रूप से गिरावट रही थी। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 4.18 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। मिडकैप को भी 2.51 % का नुकसान उठाना पड़ा था।

आज से खुलेगा इस कंपनी का IPO

अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आज से एक हेल्थकेयर कंपनी मार्केट में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इस हफ्ते यह इकलौता मेनबोर्ड आईपीओ है। इसका नाम ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare IPO) है। ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO 25 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी IPO के जरिए 840.27 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारिख शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर है। आज कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके लिए 7,285,548 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन किया, जोकि 346 रुपये के भाव पर जारी किए गए। एंकर निवेशकों में ICICI प्रूडेंशियल फंड्स, HDFC MF, निप्पॉन LIFE INDIA, आदित्य बिड़ला सन लाइप इंश्योरेंस, HCBC ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, एडलवाइज ट्रस्टीशिप और BNP परिबास के नाम शामिल हैं।

क्या है प्राइस बैंड

कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 329-346 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर लगभग 840 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। निवेशक न्यूनतम 43 इक्विटी शेयरों और उसके बाद उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। बता दें कि ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल आईपीओ होगा। इसमें 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 2.42 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

क्या है GMP

ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। ब्लू जेट हेल्थकेयर का शेयर ग्रे मार्केट में 63 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिख रहा है। ऐसे में इस share की लिस्टिंग 18.21% के प्रीमियम के साथ 409 रुपये पर हो सकती है।

क्या करती है कंपनी

ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) की शुरुआत साल 1968 में हुई थी। कंपनी का मुख्य कारोबार फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट बनाने का है। यह एक इंटरमीडिएट कंपनी है। ब्लू जेट हेल्थकेयर पहली कंपनी थी, जोकि भारत में saccharin और इसके साल्ट बनाने का काम किया। आगे चलकर कंपनी ने कॉन्ट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स में भी विस्तार किया। इसका इस्तेमाल सीटी स्कैन और एमआरआई में किया जाता है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button