ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, ईमेल पर भेजे जाएंगे हाई स्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम 

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए एक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आजकल यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की तैयारियां में जुटा हुआ है। यूपी बोर्ड का कहना है कि आमतौर पर स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने के लिए साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं। साथ ही, अत्यधित यूजर्स के यूपी रिजल्ट पोर्टल पर एकसाथ रिज्लट चेक करने से वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है। जिससे छात्रों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।

यहां पढ़ें- पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आय से अधिक मामले में सजा पर सुनवाई टली, अब कल सुनाई जाएगी सजा

ऐसे में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ईमेल पर भेजे जाने से छात्र अपना यूपीएमएसपी 10वीं रिजल्ट  और यूपीएमएसपी 12वीं रिजल्ट  को घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से देख सकेंगे। इसी कड़ी में परिषद द्वारा विभिन्न जनपदों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के 47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की ईमेल आइडी बनाये जाने की प्रक्रिया शुरु कराई गई थी।

UP Board Result 2022: मई में जारी हो सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट, इस तरह से  कर पाएंगे चेक - up board result 2022 will be released at upmsp edu in –  News18 हिंदी
UP Board Result 2022

राज्य के सभी स्कूलों को उनके पंजीकृत छात्रों की ईमेल आइडी बनाने और इसे यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के निर्देश परिषद्  द्वारा जारी किया गया था। इसके लिए 26 मई 2022 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट के रिज्लट को छात्रों को उनके इन्हीं पंजीकृत ईमेल आइडी पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है, जो कि वेबसाइट upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in के अतिरिक्त होगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button