ट्रेंडिंगन्यूज़

Pornography Case: अश्र्लील फिल्में बनाने में राज कुंद्रा समेत इन दो हसीनाओं का नाम भी शामिल, नई चार्जशीट हुई दाखिल

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने राज कुंद्रा समेत एक बिजनेसमैन और अन्य के खिलाफ अश्र्लील कंटेट बनाने और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने के आरोप में चार्जशीट दायर कर ली है.

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. एक के बाद एक अश्र्लील आरोप उन आरोप लग रहे है. बता दें कि कुछ दिनों से यह मामला शांत था. लेकिन एक बार फिर से मामले में आग-सी लग गई है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने राज कुंद्रा समेत एक बिजनेसमैन और अन्य के खिलाफ अश्र्लील कंटेट (Pornography Case) बनाने और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने के आरोप में चार्जशीट दायर कर ली है.

शर्लिन चोपड़ा के साथ पूनम पांडे का नाम भी शामिल

आपको ये भी बता दें कि इसमें शर्लिन चोपड़ा के साथ पूनम पांडे का नाम भी (Pornography Case) शामिल है. कुछ डीलक्स होटलों में अश्र्लील सामाग्री बनाने का आरोप लगाया गया है. जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा आर्थिक लाभ के लिए वितरित किया गया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते दायर साइबर पुलिस चार्जशीट के अनुसार, कुंद्रा ने पूनम पांड और मॉडल शर्लिन चोपड़ा के साथ फिल्म निर्माता मीता झुनझुनवाला और कैमरामैन राजू दुबे के साथ 5 स्टार होटलों में अश्र्लील वीडियो शूट किए.

ये भी पढ़ें-IND vs NZ : T20 मैच से पहले मेजबान टीम को बहुत बड़ा झटका, जानें कौन हुआ टीम से बाहर?

2021 में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अप्रैल में अपनी अलग से चार्जशीट दाखिल की थी. साइबर पुलिस ने 2019 में मामला दर्ज कर ये दावा किया था कि आर्म्सप्राइम मीडिया लिमिटेड के निदेशक राज कुंद्रा कुछ वेबसाइटों पर अश्र्लील वीडियो (Pornography Case) बनाने और उसे वितरित या लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे.

450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

आपको बता दें कि राज कुंद्रा समेत अन्य लोगों पर 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस ने शुक्रवार को मॉडल शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, कैमरामैन राजू दुबे, मीता झुनझुनवाला,बनाना प्राइम ओटीटी के निदेशक सुवजीत चौधरी, आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के कुंद्रा और उनके कर्मचारी उमेश कामत के खिलाफ 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की.

इनपर 5 स्टार होटलों में अश्लील वीडियो बनाने के आरोप हैं. इससे पहले जुलाई 2021 में, राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्म रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं ईडी ने रैकेट से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच के बाद कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया.

एक बार जेल की रोटी खाने के बाद भी राज कुंद्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहे है, पहले भी 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. राज के 2 महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें सितंबर माह में जेल रिहा किया गया था. विवादों में घिरने के बाद राज कुंद्रा ने अपने सोशल एकांउट इंस्टाग्राम, ट्विटर को हटा दिया था.

political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button