ट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

एयरफोर्स AFCAT 2 रिजल्ट 2023 घोषित, जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करें डाउनलोड

AFCAT 2 Result 2023 : इंडियन एयरफोर्स की ओर से AFCAT 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे कर सकते है आप अपना रिजल्ट चेक और किन जरूरी डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत।

AFCAT 2 Result 2023

Read: Educational News in Hindi | Jobs News in Hindi | News Watch India

भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए गए है। जिन अभ्यर्थियों ने 25 से 27 अगस्त के बीच परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। AFCAT स्कोर डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स की आश्यकता पड़ेगी।

AFCAT 2 परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) के साथ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों की अंतिम सूची AFCAT 2 परीक्षा के उनके अंकों और AFSB साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन पर विचार करके निर्धारित की जाएगी।

AFCAT 2 रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (Official websites) पर जाएं।
  • इसके बाद AFCAT-2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स (Personal details) दर्ज करके सबमिट करें।
  • रिजल्ट सामने होगा।
  • परिणाम की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

AFCAT 2 2023 परीक्षा के जरिए फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी दोनों के लिए Group-A राजपत्रित अधिकारियों के 276 पदों को भरा जाएगा। जिसमें टेक्निकल (technical) और नॉन-टेक्निकल (non- technical) ब्रॉन्च शामिल हैं। जिन लोगों का चयन किया जाएगा उन्हें जुलाई 2024 से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

AFCAT ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को वायु सेना चयन बोर्ड (AFSAB) साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिन लोगों ने एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन किया है, उन्हें एएफएसबी परीक्षण के लिए देहरादून (1 AFSAB), मैसूर (2 AFSAB), गांधीनगर (3 AFSAB), वाराणसी (4 AFSAB), या गुवाहाटी ( 5 AFSAB) में से किसी एक केंद्र पर बुलाया जाएगा।

आपको बता दें कि एयरफोर्स कॉमन एट्रेंस टेस्ट (Airforce common entrance test) का एग्जाम साल में 2 बार आयोजित किया जाता है। पहला एग्जाम जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाएगा। जबकि दूसरा एग्जाम मई-जून में आयोजत किया जाता है। इस एग्जाम के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट (official websites) पर दिया जाता है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button