ट्रेंडिंगन्यूज़

कानुपर मेट्रो ने यात्रियों को दी ऐप की सौगात, यात्री कर सकेंगें पेपर लेस ट्रांजेक्शन

कानपुर (हिमांशु): कानपुर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को यूपी मेट्रो ने एक और सौगात दी है । यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने कानपुर मेट्रो का मोबाइल ऐप लॉन्च किया । इस ऐप के जरिये यात्री पेपर लेस ट्रांजेक्शन के माध्यम से अपना टिकट अथवा बारकोड खरीद कर अपनी गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे।

आईआईटी-कानपुर से मोतीझील के बीच 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो सेवाओं को और भी प्रभावी बनाने और यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए आज उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कानपुर मेट्रो के मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया ।

ये भी पढ़ें- छह माह दलित युवती से दुष्कर्म करता रहा ब्राह्मण युवक, कई माह साथ रखा, मन भर गया तो मारपीट कर भगाया

मोतीझील मेट्रो स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक ने मेट्रो यात्रियों को ऐप की सौग़ात देते हुए ऐप की सुविधाओं के बारे में बताया। ‘Kanpur Metro’ नाम से यह ऐप ‘ऐंड्रॉयड’ और ‘आईओएस’ दोनों ही प्लैटफ़ॉर्म्स पर मौजूद है। कार्यक्रम के दौरान, ऐप से टिकट बुकिंग का लाइव डेमो भी दिया गया।

कानपुर मेट्रो के मोबाइल ऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएः

ऐड्रॉयड यूज़र्स, ‘गूगल प्ले स्टोर’ से और ऐपल आईओएस यूज़र्स, कानपुर मेट्रो मोबाइल ऐप को ‘ऐप स्टोर’ से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद यूज़र को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ ऐप पर रजिस्टर करना होगा। मेट्रो यात्री अब ऐप से ही टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने के बाद ऐप पर ही क्यूआर कोड जेनरेट होगा और इस क्यूआर कोड को मेट्रो स्टेशन पर लगे ऑटोमैटिक फ़ेयर कलेक्शन गेट पर स्कैन कर स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं और मेट्रो यात्रा कर सकते हैं। यूज़र्स ऐप पर ही बुकिंग और ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री भी देख सकते हैं।

ऐप पर सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन देखने और स्टेशनों के बीच का रूट देखने की भी सुविधाएं मौजूद हैं। ऐप की सहायता से ग्रुप टिकट भी बुक किया जा सकता है। ग्रुप टिकट, न्यूनतम 5 लोगों और अधिकतम 20 लोगों के लिए बुक किया जा सकता है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button