दिल्लीन्यूज़

CM केजरीवाल ने दी परमिशन ! दिल्ली में अब 24 घंटे खुली रहेंगी ये 83 दुकानें

Delhi 83 Shops Timings: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 83 दुकानों को 24 घंटे खोलने की परमिशन दे दी है। इसमें दुकान, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड कैटेगरी शामिल है।अब बस एलजी के मंजूरी का इंतजार हैं।

आर्थिक गतिविधियों ,नाइट लाइफ और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने 83 दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के श्रम विभाग से मिले प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। ये व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड कैटिगरी में शामिल हैं। अब LG से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ये दुकानें 24 घंटे खुल (Delhi 83 Shops Timings) सकेंगी।

Also Read: Latest Hindi News Delhi Night Life Economic Activity News । DelhiNew Today in Hindi

श्रम विभाग के पास 24 घंटे दुकानों का संचालन करने के लिए 122 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। दस्तावेजों की जांच में 29 आवेदन पत्रों में कमियां पायी गईं, बाकी 83 आवेदन पत्रों को मंजूरी (Delhi 83 Shops Timings) दी गईं। दुकान के मालिकों को दिल्ली शॉप एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 1954 में दिए गए प्रावधानों और नियमों का पालन करना होगा। सरकार इन दुकानों की निगरानी करती रहेगी। बता दें , गर्मियों के मौसम में रात 9 से सुबह 7 बजे तक और ठंड के मौसम में रात 8 से सुबह 8 बजे के दौरान किसी भी प्रतिष्ठान में महिला कर्मचारियों को काम करने की मंजूरी नही दी जाएगी।

तय समय के अंदर ही खोलनी-बंद करनी होगी दुकानें

दुकानों को तय समय के भीतर ही खोलना और बंद (Delhi 83 Shops Timings) करना होगा। उल्लंघन करने पर दुकान बंद कराई जा सकती हैं। यदि ग्राहक इंतजार कर रहे हैं तो दुकान खोलने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। अलग-अलग इलाकों में दुकानों को खोलने या बंद रखने का अलग-अलग समय निर्धारित हो सकता है और दुकान मालिकों को उसका पालन करना होगा।

Read More News: Latest Hindi News Delhi | Delhi Samachar Today in Hind

पिछले कुछ सालों 635 दुकानों-व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी जा चुकी है। CM ने अगस्त में 29 दुकानों को अनुमति दी थी और अब 83 और दुकानों को अनुमति मिलने के बाद संख्या बढ़कर 635 हो गई है। विभाग ने बताया कि 1954 से 2022 तक करीब 68 साल के अंदर सिर्फ 269 दुकानों और कर्मशल प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी गई थी। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन करने के 4 सप्ताह के अंदर ही सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाता है।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

इन इलाकों में खुली रहेंगी दुकानें

इनमें कई कैटिगरी की दुकानें शामिल हैं। मसलन, द्वारका, माता सुंदरी, नेताजी सुभाष प्लेस, करोल बाग, सरिता विहार, कमला नगर, द्वारका, सिलेक्ट सिटी, ग्रेटर कैलाश 1 में शॉप कैटिगरी की एक-एक दुकानें और डिफेंस कॉलोनी, IGI एयरपोर्ट पर एक-एक रेस्टोरेंट। राजौरी गार्डेन, ककरौला, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन, रोशनआरा सब्जी मंडी, पीतमपुरा, चंद्रावली, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया और फेज 2, सेक्टर 3 रोहिणी, उद्योग नगर, धीरपुर, यमुना बैंक, पालम डाबरी, मंगोलपुरी इंडस्ट्रीयल एरिया, नरायणा, बपरौला, गाजीपुर, कृष्णा नगर, नंगली, बमनोली, हौज खास, दशरतपुरी मेट्रो स्टेशन, पुश्ता करतार नगर, द्वारका, सुभाष नगर, मयुर विहार 1, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, IGI एयरपोर्ट, मटियाला, कराला, नरेला, उत्तम नगर, बुराड़ी, गौतम नगर, रोहिणी Sector 19, वेलकम मेट्रो स्टेशन पर कमर्शल दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। यमुना विहार, सुभाष काम्प्लेक्स GK-2 में रिटेल ट्रेड की कुछ दुकानें 24 घंटे संचालित करने की अनुमति (Delhi 83 Shops Timings) दी गई है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button