ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: देश में कोरोना के आंकड़ों ने फिर से मारी छलांग, जानिए महामारी से कितने लोगों की गई जान?

नई दिल्ली: कोरोना आंकड़ो में कभी कमी तो कभी वृद्धि दर्ज की जा रही है.27 मई को जारी आकड़ो के अनुसार 24 घंटें में कोरोना के 2,710 मामले सामने आए है. वहीं 14 मरीजों ने महामारी से दम तोड़ा है.वहीं 26 मई को कोरोना के 2,628  मामले सामने आए थे, और 18 मरीजों की मौत हुई थी. फिलहाल मौत के आंकड़ों में कल के मुकाबले कमी दर्ज की गई है.

देशभर में 24 घंटे में कोरोना से 2,296 मरीज़ों को ठीक किया गया है. लेकिन एक्टिव मामलों में आज फिर 400 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई हैं. एक्टिव केसों की संख्या 15,814 हो गई है. देश अब कुल संक्रमण दर बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 47 हज़ार 530 हो गयी है. जिनमें से अब तक 5 लाख 24 हज़ार 539 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में कोरोना से पीड़ित 98.75% यानि 4 करोड़ 26 लाख 7 हज़ार 177 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 0.04% फ़ीसदी यानि 15 हज़ार 814 हो गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 1 अरब 92 करोड़ 97 लाख 74 हज़ार 973 डोज दी जा चुकी हैं. जिनमें से 14 लाख 41 हज़ार 72 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में दी गयी है.

केरल में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 783 मामले दर्ज़ किए गए है.  जबकि कल गुरुवार को जारी आकड़ों में, 2 महीने बाद कोरोना के 700 से ज़्यादा यानी 747 मामले सामने आए थे.

यहां पढे़ं- कोरोना से भी तेज फैल रहा ये वेरियंट, बचाव के लिए ये है 4 साधारण टिप्स

वहीं दिल्ली में कोरोना का असर लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दिल्ली में आज फिर कोरोना के 400 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। दिल्ली में पिछले 3 दिनों से कोरोना से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि दिल्ली में लगातार कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों की संख्या घटकर 1,661 हो गई है.

महाराष्ट्र में 83 दिनों के बाद कोरोना के 500 से ज़्यादा यानी 511 मामले दर्ज किए गए है.  इससे पहले 5 मार्च को कोरोना के 535 मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल गुरुवार को लोगों से अपील की संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी. अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या कम है लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.

साउथ अफ्रीका में BA.4 और BA.5 की वजह से आई नई लहर अब थमती दिख रही है. पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में ही ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था. चीन में कोरोना से हालात अब भी बिगड़ रहे हैं. वहां अब भी करोड़ों लोग किसी न किसी पाबंदी में जी रहे हैं. इसी बीच राजधानी बीजिंग में अधिकारियों ने कर्मचारियों और छात्रों को घर पर ही रहने के आदेश दिए है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button