क्राइमट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़राज्य-शहर

क्या आप जानते है कि देश में सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली में चल रहे हैं ?

दिल्ली फर्जी यूनिवर्सिटी का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। वैसे शिक्षा के नाम पर ठगी का खेल तो पुरे देश में चल रहा है जहाँ से बड़ी संख्या में फर्ज डिग्रियां जारी की जाती है। बहुत से नेता और आम लोग भी इन फर्जी डिग्रियों के सहारे अपनी िन्दगी को भी चमकाते रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटी है। यूजीसी हालांकि हर समय इन फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची जारी करती लेकिन फिर भी इन फर्जी शिक्षा माफियाओं का जाल ऐसा होता है कि लोग उसमे फंस ही जाते हैं ,इन फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम ऐसे -ऐसे रखे जाते हैं कि उसे देख कर कोई भी अचंभित होता होकर उसके जाल में फंस जाता है।
अब यूजीसी ने फिर से फर्जी यूनिवर्सिटीज की सूची जारी की है ,इस सूची में देश के भीतर चल रहे कई संस्थानों के नाम है। लेकिन आश्चर्य है कि इस सूची जितने फर्जी यूनिवर्सिटी दर्ज किये गए हैं उनमे से सबसे ज्यादा दिल्ली में ऐसे संस्थान चल रहे हैं।
यूजीसी ने कहा है कि देश में सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली में है। यूजीसी के मुताबिक दिल्ली में आठ फर्जी यूनिवर्सिटी चल रहे हैं। दिल्ली के बाद यूपी में चार और आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में दो -दो फर्जी विश्वविद्यालय हैं। कर्नाटक ,केरल ,महाराष्ट्र और पुडुचेरी में एक -एक फर्जी विश्वविद्यालय का पता चला है।


यूजीसी के मुताबिक दिल्ली में जो फर्जी यूनिवर्सिटी चल रहे हैं उनमे आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज -अलीपुर ,कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड – दरियागंज ,यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी वोकेशनल यूनिवर्सिटी ,एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी -राजेंद्र प्लेस ,इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजीनीरिंग ,विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लोय्मनेट जीटीके डिपो और आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी रोहिणी शामिल है।
यूजीसी का कहना है कि इन फर्जी यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सम्बंधित राज्य सरकारों के सचिव को और शिक्षा विभाग को लिखा जा चुका है। आयोग के सचिव प्रोफ़ेसर मनीष आर जोशी ने भी कार्रवाई करते हुए सीधे इन विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। यूजीसी का कहना है कि इन संस्थानों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों को भी पात्र लिखा गया है और उन्हें लरत भी किया गया है। ये सारे संस्थान वर्षों से काम कर रहे हैं और छात्रों को धोखा दे रहे हैं।


बता दें कि पिछले साल भी देश के भीतर कई फर्जी यूनिवर्सिटी की जानकारी सामने आयी थी। उन कार्रवाई की गई। अब इस बार भी कई फर्जी संस्थानों की सूची को यूजीसी ने जारी की है। यूजीसी ने इन फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची को अपने वेबसाइट पर भी चढ़ा दिया है।
दिल्ली के लावा यूपी में जो फर्जी यूनिवर्सिटी पाए गए हैं उनमे शामिल है गाँधी हिंदी विद्यापीठ प्रयागराज ,नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रान काम्प्लेक्स होमियोपैथी कानपूर ,नेता जी सुभास चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी -अलीगढ और भारतीय शिक्षा परिषद् लखनऊ शामिल है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button