ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

J&K News: अवंतीपोरा में छिपे चार आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक़ में थे

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आतंकी लश्कर ए तैयबा से ताल्लुक रखते हैं। इनके नाम आरिफ वशीर भट, मोहसिन अहमद मंजूर अहमद वानी, इरशाद अहमद अहंगर हैं। इनके आका पडोसी देश पाकिस्तान में बैठे हैं। ये स्थानीय आतंकवादी विदेशी आतंकियों को हर तरह का सहयोग करते थे।

जम्मू । जम्मू कश्मीर पुलिस व सेना की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारकर चार आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किये गये आतंकी बड़ी वारदात की फिराक़ में थे। उम्मीद जतायी जा रही है कि इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कई और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।


जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस (J&K Police), सेना (42 RR) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त अभियान से चलाकर अंवतीपोरा के रेशीपारा स्थित एक ठिकाने से चार आंतकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन आतंकवादी ब्लास्ट करने में शामिल थे।

यह भी पढेंः Baba Bageshwar: प्रयागराज में बागेश्वर बाबा बोले – सबके साथ आने से बनेगा भारत हिन्दू राष्ट्र


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आतंकी लश्कर ए तैयबा से ताल्लुक रखते हैं। इनके नाम आरिफ वशीर भट, मोहसिन अहमद मंजूर अहमद वानी, इरशाद अहमद अहंगर हैं। इनके आका पडोसी देश पाकिस्तान में बैठे हैं। ये स्थानीय आतंकवादी विदेशी आतंकियों को हर तरह का सहयोग करते थे।


बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पिछले वर्ष यानी 2022 में 93 अभियान चलाएं। इन तीनों के संयुक्त अभियान में एक साल के दौरान लश्कर ए तैयबा, जैका, हिजबुल, अल बद्र, रेजिस्टेंस फोर्स से संबंध रखने वाले 172 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनमें कई दर्जन आतंकवादियों का विदेशी धरती से संबंध था।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button