ट्रेंडिंगबड़ी खबर

भारत में केरल अकेला राज्य जहां पर होम डिस्ट्रिक्ट में ही पुलिस वालों को दी जाती है पोस्टिंग!

Kerala News: अमरोहा के नौगावा सादात कस्बे में शिया धर्म गुरु मौलाना हबीब हैदर के स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि के निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने केरल में सबरी वाला मंदिर में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर दुख जताया उन्होंने कहा कि मैं वहां नहीं था लेकिन मुझे इस बात का दुख है की बच्ची की जान गई है। और जहां तक पुलिस प्रशासन की बदइंतजामी की बात है बदइंतजामी कभी-कभी हो जाती है इस वक्त में सीजन है जो 15 जनवरी तक चलेगा।  उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अकेला राज्य हमारा केरल ऐसा राज्य है जहां पर होम डिस्ट्रिक्ट में ही पुलिस वालों को पोस्टिंग दी जाती है, और यह प्रथा पहले से चली आ रही है, वैसे तो सारे इंतजाम किए जाते हैं लेकिन कभी-कभी भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि बदइंतजामी में हो जाती है मुझे बेहद अफसोस है बच्चे की जान जाने का,   केरल के सांसद और विधायकों के द्वारा हादसे को लेकर उठाए गए प्रदर्शन और सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का हक बनता है। अगर कहीं पर बदइंतजामी होती है तो उसके खिलाफ उन्हें आवाज उठानी ही चाहिए, उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह सब लोग हाई कोर्ट के निर्णय से परेशान हैं और जो वहां पर यूनियन का हाल है वह मुझे लगता है कि कोई दूसरी सरकार भी आएगी तो भी उसे नहीं सुधार सकती , उन्होंने कहा कि यह लोग उच्चतम न्यायालय के खिलाफ तो कुछ बोल नहीं सकते इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है , और जितने भी सेंट्रल गवर्नमेंट के कार्यालय है उनके आगे जानबूझकर प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि फैसला उच्चतम न्यायालय का है और वह जबरदस्ती इसमें हमें टारगेट कर रहे हैं, एस एफ आई के द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं खुद स्टूडेंट यूनियन का नेता रहा हूं और स्टूडेंट राजनीतिक प्रदर्शन नहीं करते लेकिन अपनी-अपनी हर किसी के अलग-अलग राय होती है

Also Read: Latest Hindi News Political News । Rajasthan new CM In Hindi

शशि थरूर पर क्या बोले?

 कांग्रेस नेता शशि थरूर के द्वारा उनके ऊपर बोले गए जुबानी हमले को लेकर उन्होंने कहा की वह राजनीतिज्ञ हैं उनको यह बात कहना बिल्कुल उचित है उन्होंने कहा कि लेकिन जो पुलिस है उसका तो काम करने का स्टाइल ठीक है लेकिन उनकी मजबूरी होती है कि वह अपने बॉस के सुनते हैं होम मिनिस्टर और चीफ मिनिस्टर की सुनना उनकी मजबूरी है विचारों इशारों में उन्होंने केरल की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब पुलिस वालों को काम ना करने दिया जाए , तो शशि थरूर ऐसे में बिल्कुल ठीक बोल रहे हैं लेकिन पुलिस इसमें बिल्कुल भी गलत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर के मामले पर पूछे गए सवाल पर कश्मीर के मामले में अपनी बेबाक राय रखी और पुराने दिनों की यादें ताजा की उन्होंने कहा कि मेरा जो बयान था और मेरी जो राय थी वह आज भी यूट्यूब पर अपलोड है और मैं इस मामले में सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि कश्मीर की आवाम भी भारत देश के साथी लेकिन कुछ लोग थे जो कश्मिरयों को भड़काने का काम करते थे लेकिन 90 के दशक में वह भी अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए थे।

Also Read: Latest Hindi News Political News । Rajasthan new CM In Hindi

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button