Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

up lok sabha election candidates list 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर आज से होगा नामांकन

Nominations for second phase has started today.

up lok sabha election candidates list 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, और सभी चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पश्चिम यूपी के लिए 8 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होना है, जिसमे आज यानि गुरुवर 28 मार्च को उनके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन 8 सीटों में ब्रज मंडल और राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र में आने वाली कुछ सीटें शामिल हैं।

दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2024 होगी और 25 अप्रैल को उन सभी नामांकनों कि जांच की जाएगी। ये जांच चुनाव आयोग (Election Commision) द्वारा नामांकन के लिए जारी किए गए सभी जरुरी आयामों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी। अगर कोई नामांकन वापसी लेना चाहता है या चुनाव आयोग किसी के नामांकन को खारिज करता है तो उसके लिए 8 अप्रैल सोमवार का दिन निर्धारित किया गया है। इसके बाद किसी का भी नामांकन वापस नही होगा।

कब होगा मतदान

पश्चिम यूपी (west up)की सभी 8 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा, जिसके लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। इन सभी 8 सीटों पर मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलन्दशहर, मथुरा और अलीगढ़ शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का कहना है कि सुबह 11 बजे तक नामांकन पत्र भरने के लिए दोपहर तीन बजे तक बीच का समय निर्धारित किया गया है। इस दोरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे, साथ ही वह साथ-साथ नामांकन प्रिक्रिया की वीडियोग्राफी की भी योजना बनाई गई है।

इन 8 सीटों पर 2019 चुनाव का लेखा जोखा

साल 2019 में हुए लोकसभा आम चुनावों में सभी 8 सीटों के नतिजों (2019 Election Result) पर अगर नजर डालें तो 8 में से केवल 1 अमरोहा की सीट ही बसपा के हाथ लगी थी, बाकी सभी की सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्ज़ा किया था। हालांकी 8 में से 4 सीटों पर बीजेपी और बसपा के बीच मुकाबला टक्कर का हुआ था। मेरठ की सीट पर बसपा के उम्मीदवर हाजी याकूब केवल 629 वोट के अंतर से हारे थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रीनावा (Navdeep Rinava) ने बताया कि मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, मथुरा और अलीगढ़ के साथ-साथ 9 जिलों में दूसरे चरण में चुनाव कराया जाना है। उनको ये भी बता दें कि इन जिलों में वोट डालने वाले वोटों की कुल संख्या 1.67 करोड़ है। जिसमें 90.11 लाख (Male Voters) पुरुष, 77.38 लाख महिलाएं (Female Voters) और 787 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में मतदान के लिए पोलिंग बूथ की कुल संख्या 17677 है।

2019 के ये थे नतिजे

लोकसभा सीट विजय प्रत्याशी दल वोट प्राजित प्रत्याशी दल वोट

अमरोहा कुंवर दानिश अली बसपा 601082 कुंवर सिंह तंवर बीजेपी 586184
मेरठ राजेन्द्र अग्रवाल बीजेपी 586184 हाजी मो. याकूब बसपा 581455
बागपत डा. सत्यपाल सिंह बीजेपी 525789 जयंत चौधरी रालोद 502287
गाजियाबाद विजय कुमार सिंह बीजेपी 944503 सुरेश बंसल सपा 553003
गौतमबुध्दनगर डा. महेश शर्मा बीजेपी 830812 सतवीर बसपा 493890
बुलंदशहर भोला सिंह बीजेपी 681321 योगेश वर्मा बसपा 391264
अलीगढ़ सतीश कुमार गौतम बीजेपी 656215 डा. अजीत बालियान बसपा 426954
मथुरा हेमा मालिनी बीजेपी 671293 कुंवर नागेन्द्र प्रताप रालोद 377822

Anushka Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button