ट्रेंडिंग

IGRS की जिलेवार रैंकिंग जारी, इन IPS  का नाम सबसे आगे, देंखे लिस्ट

IGRS UP: उत्तर प्रदेश में IGRS (Integrated Grievance Redressal System)  ने जनशक्ति निस्तारण की लिस्ट जारी की है। जिसमें रैंक के आधार पर टॉप रैंकिंग आईपीएस  (IPS) अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है। साथ ही साथ इस लिस्ट में आईपीएस अधिकारियों के साथ उनके जिले के नाम भी दिए गए हैं। तो चलिए आप उन IPS  अधिकारियों को जान लीजिए जिन्होंने अपने जिले का नाम रोशन किया है।

इन IPS अधिकारियों के ये हैं नाम

IPS अपर्णा गुप्ता एसपी महोबा

IPS मुनिराज जी एसएसपी /डीआईजी अयोध्या

IPS अजयपाल शर्मा एसपी जौनपुर

IPS विपिन टांडा एसएसपी सहारनपुर

IPS श्लोक कुमार एसएसपी बुलंदशहर

IPS सतपाल अंतिल एसपी प्रतापगढ़

IPS शैलेश पाण्डे एसएसपी मथुरा

 IPS हेमराज मीणा एसएसपी मुरादाबाद 

 IPS अतुल शर्मा एसपी पीलीभीत

IPS विजय वर्गीय एसपी बागपत

IPS अनुराग आर्य एसपी आजमगढ़

IPS डॉ कुस्तुभ एसपी महाराजगंज

IPS एस आनंद एसपी शाहजहापुर

IPS आलोक प्रियदर्शी एसपी रायबरेली

IPS अभिषेक एसपी शामली

IPS अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली

IPS गणेश प्रसाद एसपी लखीमपुर खीरी

IPS गोपालकृष्ण चौधरी एसपी ललितपुर

IPS संजय कुमार एसपी इटावा

IPS सोमेन बर्मा एसपी सुल्तानपुर

IPS धवल जसवाल एसपी कुशीनगर

IPS बीपी जोगदंड कमिश्नर कानपुर शहर

CM योगी का शहर रहा टॉप पर

अगर हम बात करें टॉप शहर की तो सबसे आगे योगी का शहर गोरखपुर रहा है। क्योंकि यहां सीएम की हनक औऱ उनके लगातार दौरों ने अपना असर बखूबी दिखाया है। सीएम योगी न सिर्फ दौरा ही नहीं जन चौपाल और जनता दरबार लगाते थेँ। जिसमें जिसमें वो जनता की किसी भी प्रकार की समस्या को प्राथमिकता  से निवारण करने पर त्तकाल सुनवाई का आदेश देते रहते थे। उनके साथ उनकी पूरी टीम भी गोरखपुर में, योगी के एक आदेश में काम करती रही है। जिसका परिणाम हैं कि आईजीआरएस की रैंकिग में गोरखपुर क्षेत्र टॉप में रहा है।

क्या है IGRS?

बता दें कि IGRS ये भारत सरकार और राज्यों के मंत्रालयों, विभागों से संस्था या पोर्टल है। जिसका उद्देयश्य मात्र है जनता की शिकायतों का समय पर निवारण करना और बेहतर से बेहतर निति बनाकर किसी भी सार्वजिनक समस्या का समाधान करना। किसी भी नागरिक के लिए सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे सेवा देने वाली,  साथ ही इसमें किसी भी तरह की समस्यां को आप अधिकारियों तक पहुंचाने का एक अच्छा मंच है।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button