उत्तर प्रदेश

छात्रों की दबंगई आई सामने, चिकित्सक को जमकर पीटा…पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन!

Kashi Hindu University News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के वाराणसी (Varanasi) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) के छात्रों द्वारा छात्रावास ( Hostel )में चिकित्सक के साथ मारपीट की गई है, जी हां आपको बता दें कि जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध (Unnatural relationship) बनाने लूट और रंगदारी (Robbery and extortion) करने के मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

क्या हुआ बरामद, जानिए विस्तार से…

जिनके पास से सोने की चैन, लॉकेट और मोबाइल फोन बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से चिकित्सक से संपर्क स्थापित कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) हॉस्टल में बुला कर घटना को अंजाम दिया गया था।

क्या है पूरा मामला, कैसे घटी घटना…जानिए?

दरअसल आपको बता दें कि डीपी काशी रामसेवक गौतम ने बताया कि 11 जनवरी को एक चिकित्सक के साथ अप्राकृतिक संबंध (Unnatural relationship) बनाने लूट और रंगदारी (Robbery and extortion) मांगने को लेकर घटना घटी थी। जिसको लेकर 4 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण के लिए एडीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रभारी लंका को टीम गठित कर लगाया गया। जिसमें टीम ने तकनीक का प्रयोग करते हुए नरिया तिराहे के पास से दो अभियुक्त नारायण शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली सदर, जनपद प्रतापगढ़ तथा दूसरा सूरज दूबे पुत्र संगत दुबे निवासी छिड़ीचौरा, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

किन लोगों की हुई गिरफ्तारी?

डीसीपी ने आगे बताया की अभियुक्तों ने चिकित्सक से ग्रेन्डर एवं मैसेंजर एप के माध्यम से दोस्ती की और उन्हें कैंपस के छात्रावास में ले गए । इसके बाद इनका गलत तरीके से वीडियो बनाया । इनकी द्वारा पहने गए सोने के चैन, लॉकेट एवं अंगूठी ले लिए और वीडियो बनाने की आवाज में रुपए की मांग की। घटना के विषय में 4 फरवरी को पुलिस को सूचना दी गई जबकि यह घटना 11 जनवरी की है।  बताया जा रहा है कि घटना के अनावरण के लिए, एसीपी, एडीसीपी थाना प्रभारी लंका को टीम गठित कर लगा दिया गया है।

पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार, जानिए कौन है वो?

जिसमें टीम ने तकनीक का प्रयोग करते हुए नरिया तिराहे के पास से दो अभियुक्त नारायण शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर (Narayan Shukla resident of East Sahodarpur), थाना कोतवाली सदर, जनपद प्रतापगढ़ तथा दूसरा सूरज दूबे पुत्र संगत दुबे (Suraj Dubey, son of Sangat Dubey)निवासी छिड़ीचौरा,  जनपद गाजीपुर, थाना सादियाबाद को अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल आपको बता दें कि ये कोई पहली दफा नहीं हुआ है, अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां पर टीचर के साथ मारपीट की जाती है, हालांकि ये बात अलग है कि कुछ ही मामले थानों तक पहुंच पाते हैं, बाकी अक्सर कई मामले तो आपस में ही सुलझा लिए जाते हैं, लेकिन ये मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कर ली है, साथ ही जांच पड़ताल की जा रही है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button