ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पाक के नंबर से आयी मुंबई में 26/11 जैसी आतंकी घटना की धमकी, क्राइम ब्रांच की तीन टीमें जांच में जुटीं

मुंबई। मुंबई पुलिस के हेल्प लाइन नंबर पर शुक्रवार की रात पाकिस्तान के फोन के नंबर से  मुंबई में फिर से 26/11 जैसी आतंकी घटना देने की धमकी दी गयी है। इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को मामले की जांच सौंप दी गयी है। इस धमकी को गंभीरता से इसलिए भी लिया जा रहा, क्योंकि दो दिन पूर्व समुद्र में मिली लावारिस नाव में एके-47 राइफलें व विस्फोटक सामग्री मिली थी।

मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर का कहना है कि पाकिस्तान से 26/11 जैसी आतंकी घटना की धमकी मिलने के बाद मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर क्राइम बांच्र को मामले की जांच सौंप दी गयी है। इसके लिए तीन टीमें गठित करके एटीएस को भी लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि भारत के फोन नंबरों को पाकिस्तान में हैक कर लिया जाता है।

यह भी पढेंःराकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने लखीमपुरवासियों को ऐसा क्या कहा कि  विरोध में सड़कों पर उतरे युवा

विवेक फणसलकर ने कहा कि मुंबई के वर्ली स्थित नियंत्रण कक्ष से संचालित मुंबई पुलिस की यातायात हेल्पलाइन के व्हॉटएप नं. पर पाकिस्तान  नंबर से कई मसैज आये, जिसमें कहा गया है कि फिर से मुंबई में 26/11 जैसी आतंकी घटना को अंजाम देने के साथ-साथ शहर भी उड़ा दिया जाएगा। इस कार्य के लिए भारत में हमारे सहयोगी भारत में सक्रिय हैं। उन्होने कहा कि हमने सागर कवच शुरु कर दिया है। इसके लिए तटीय सुरक्षा के लिए तटरक्षक बल के साथ समन्वय स्थापित करके एटीएस को भी चौंकन्ना कर दिया गया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button