दिल्लीन्यूज़राज्य-शहर

DDA फ्लैटस के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जानें कितनी है कीमत

DDA Flats Booking: दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना का चौथा फेज शुरू हो चुका है। पुरानी योजना में बिकने के बाद बचे हुए फ्लैटस का अब रजिस्ट्रेशन होना जारी हो चुका है। ये रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ पहले पाओ’ की पहल के तहत अलॉट किए जा रहे हैं। इसलिए बिना देर किए जल्द ही आप भी अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। डीडए (DDA Flats) की तरफ से 1BHK, 2BHK, 3BHK के फ्लैट्स प्रोवाइड करवाएं जा रहे है।

बता दें कि ये डीडीए की तरफ से अलॉट किए जा रहे ये फ्लैट्स दिल्ली के नरेला, रोहिणी, सिरसपुर और लोकनारायणपुर में हैं। बता दें कि दिल्लीवासियों के लिए इन फ्लैट्स की घोषणा किसी खुशखबरी से कम ही नहीं है। साथ ही आपको बता दें कि इनकी कीमतें कुछ राहत भरी है लेकिन कई फ्लैटस की कीमत आपकी जेब पर भारी असर डालेंगी, जिनकी कीमतें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसे में मिडिल क्लास फैमिली के लिए डीडीए के फ्लैटस खरीदने से पहले एक बार सोचना पड़ सकता है। लेकिन उससे पहले आपको डीडीए की तरफ से जारी की गई कीमतों के बारें में बता दें।

कितनी है डीडीए फ्लैटस की कीमत

सबसे पहले हम नरेला की बात करते हैं जहां पर आपको 35.5 और 46.71 से 54.08 वर्ग मीटर के फ्लैट्स मिल जाएंगे हैं, जिनकी कीमत 10.92 से 12.54 लाख रुपये है।

तो वहीं लोकनारायणुर मे 42 से 44.46 वर्ग मीटर के फ्लैट्स है, जिनकी कीमत 26.98 से 28.47 लाख रुपये है।

सिरसपुर में 35.76 से 36.39 वर्ग मीटर के फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 17.41 लाख से 17.71 लाख रुपये हैं।

रोहिणी में 33.29 से 33.854 वर्ग मीटर के फ्लैट्स है। यहां पर फ्लैट्स की कीमत 14.1 लाख से 14.24 लाख रुपये तक है।

49.9 वर्ग मीटर और 33.251 से 33.851 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के भी फ्लैट्स आपको नरेला में मिल जाएंगे है। इन फ्लैट्स की कीमत 23.19 लाख और 13.69 से 13.93 की कीमत तय की गई है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पहले आओ, पहले पाओं के तहत एक आवास योजना की सौगात दी है। जिसमें दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर सभी श्रेणियों में 5,500 फ्लैट शामिल होंगे। डीडीए के अनुसार यह कदम सभी के लिए कम कीमतों के आवास दिलाने कि लिए प्रधानमंत्री मोदी की दष्टि और डीडीए के मकानों की उपल्ब्धता की क्वालिटी बढानें के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के लगातार मार्गदशन के अनुकूल ठहराया है।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button