ट्रेंडिंग

Action against Corruption: चंदौली एसपी ने भ्रष्ट दरोगा व हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कराया, भेजे जेल

बताया गया गया है कि दरोगा भूपेश कुशवाहा व दीवान विनय यादव ने मछली के दाना लदे ट्रक चालक से अवैध वसूली की थी। ये दोनों अपनी पुलिस चौकी क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रकों के चालकों से अवैध वसूली करने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों व अपने प्राइवेट गुर्गों को छोड़ रखा था।

चंदौली । पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने एक भ्रष्ट दरोगा व हैड कांस्टेबल को जेल भिजवा दिया है। इससे पहले दोनों के खिलाफ भष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज करावा उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एसपी की इस कार्रवाई से पूरे महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।


जानकारी के मुताबिक भष्टाचार के आरोप में जेल भेज गये दरोगा का नाम भूपेश कुशवाहा व दीवान का नाम विनय यादव है। आरोपी दरोगा भूपेश कुशवाहा सकलडीहा कोतवाली की पुलिस चौकी नई बाजार का इंचार्ज था, जबकि दीवान विनय यादव भी इसी चौकी पर तैनात था।

सीओ राजेश कुमार राय गिरफ्तार दरोगा व दीवान की जानकारी देते हुए


बताया गया गया है कि दरोगा भूपेश कुशवाहा व दीवान विनय यादव ने मछली के दाना लदे ट्रक चालक से अवैध वसूली की थी। ये दोनों अपनी पुलिस चौकी क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रकों के चालकों से अवैध वसूली करने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों व अपने प्राइवेट गुर्गों को छोड़ रखा था।

यह भी पढेंः Kaushambi Jail: जेल में सजायाफ्ता वृद्ध को भाया युवा कैदी, कैदी की सजा पूरी होने पर बेटी से कर दी शादी


जिस प्रकरण में इन दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, उसमें उन्होंने मछली के दाना लदे ट्रक चालक से अवैध वसूली की पैसे पेटीएम से लिये थे। इसकी शिकायत ट्रक के मालिक ने चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल से की थी।

सकलडीहा, चंदौली सीओ राजेश कुमार राय का कहना है कि पुलिस इस अवैध वसूली मामले में लिप्त प्राइवेट लोगों को तलाश कर रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा। उधर जनपद के पुलिस महकमे में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button