करियरपढ़ाई-लिखाई

एनआईटी , आईआईटी और आईआईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू . दी गई वेबसाइड पर जाकर जल्दी करे आवेदन

JoSAA counselling 2023 Begins Today: आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन 20 जून यानी मंगलवार से शुरू होगें । जेईई एडवांस्ड और मेन में सफल अभ्यर्थी josaa.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट रविवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया।

इस बार हैदराबाद जोन ने टॉप किया। वहीं, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी में विभिन्न ट्रेड में बीटेक के लिए प्रवेश दिया जाएगा। जिसके लिए काउंसलिंग जोसा आज यानि को 19 जून से आयोजित करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस (jee advanced) या मेन्स में क्वालीफाई (qualified) किया है, वे josaa.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।

JoSAA काउंसलिंग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), IIIT सहित अन्य वित्तपोषित कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि जेईई मेन में सफल केवल एनआईटी+ सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि जेईई एडवांस्ड के सफल अभ्यर्थी आईआईटी और एनआईटी+ दोनों सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी तारीख

  • पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग शुरू: 19 जून
  • AAT 2023 योग्य उम्मीदवारों के लिए (registration) पंजीकरण: 24 जून से।
  • पहली मॉक आवंटन सूची : 25 जून
  • दूसरी मॉक आवंटन सूची: 27 जून
  • पंजीकरण और (choice filling) च्वाइस फिलिंग समाप्त: 28 जून
  • पहले पारी की सीट काउंसलिंग परिणाम: 30 जून।

काउंसलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

संबंधित कॉलेजों में एडमिशन लेने पर छात्रों को फीस भरने के बाद निर्धारित तारीख पर रिपोर्ट करना होगा। अगर अभ्यर्थी निर्धारित तारीख पर रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसका एडमिशन कैंसिल माना जाएगा। इस स्थिति में अन्य योग्य अभ्यर्थी को सीट का आवंटन करना होगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एडमिशन नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे। नोटिफिकेशन चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

ऐसे करें जोसा के लिए आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
    इसके बाद (jossa counceling link) जेसा काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button