Sliderदिल्लीहिमाचल प्रदेश

दिल्ली में ठिठुरन, पहाड़ों पर बर्फबारी…पर्यटक उठा रहे पूरा लुत्फ!

Weather News: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है, जिस कारण मैदानी इलाकों में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है।राजधानी दिल्ली के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-दिन दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताय़ा कि दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह में घना कोहरा छाए रहने का की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। कल भी हल्की बारिश हो सकती है।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

दरअसल इन दो दिनों के बीच दिल्ली में एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेगी। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं। वहीं बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट भी होगी।

वहीं, राजधानी में हवा की गति कम होने और दिशा बदलने से प्रदूषण बढ़ गया है। दिल्ली में AQI 200 के करीब दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल औऱ उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद वहां एक तरफ मौसम खुशनुमा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर के डोडा, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, गुलमर्ग इन दिनों बर्फ से ढके हुए हैं।बर्फ में मौज-मस्ती करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।वहीं, जम्मू-कश्मीर में एवलांच की चेतावनी भी जारी की गई है मनाली में भी बर्फ से आवाजाही प्रभावित है।इसके अलावा उत्तराखंड में भी बर्फबारी जारी है, बर्फ से चारों दाम ढक गए हैं, तो वहीं उत्तरकाशी में बर्फ इतनी के कारण रास्ते भी बंद हो गए हैं।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद पहाड़ियां चमक रही हैं। डोडा में बर्फबारी इतनी ज्यादा हुई है कि सबकुछ सफेद हो गया है। चाहें वो सड़कें हो, घर हों या गाड़ियां सब बर्फ के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।

कश्मीर के सभी टूरिस्ट स्पॉट इस वक्त पर्यटकों से गुलजार हैं।दुनिया के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक गुलमर्ग भी बर्फ की मोटी परत से ढका हुआ है।जम्मू-कश्मीर ही नहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। शिमला, मनाली, लाहौल स्पीति, सोलन में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। शिमला में , झमाझम गिरती बर्फ बावजूद इसके सड़कों पर भीड़ उमड़ी पड़ी है। सड़कों पर गाड़िय़ों बर्फ से ढक चुकी हैं… कोई बर्फबारी में झूम रहा है तो कोई इन पलों को अपने कैमरों में कैद कर रहा है।लेकिन जहां बर्फबारी से नजारा खूबसूरत हो गया है, वहीं पर्य़टकों के लिए मुश्किल भी बढ़ गई है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button