ट्रेंडिंग

64 साल की उम्र में हुआ मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन

Surinder Shinda: पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 26 जुलाई 2023 यानि बुधवार को उन्होंने लुधियाना के अस्पताल में अंतिम सांसें ली। 64 साल के शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद सिंगर सुरिंदर शिंदा को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भी रखा था। मगर बुधवार को सुबह 7:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें सिंगर सुरिंदर शिंदा ने ‘ट्रक बिलिया’ और ‘पुत्त जट्टन दे’ जैसे तमाम हिट गाने गाए थे।

Surinder Shinda

सुरिंदर शिंदा की आवाज ऐसी थी जो लोगों का दिन बना देती थी. लेकिन अब इसी आवाज ने सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. परिवार में गम का माहौल है. सुरिंदर शिंदा के बेटे मनिंदर शिंदा को इस बात का बेहद अफ़सोस है कि वो विदेश से अपने बीमार पिता को देखने के लिए नहीं आ सके. बेटे ने दुख जताते हुए कहा कि अगर सही समय पर उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद आज वो हम सब के बीच होते.

Read: Latest News in Hindi | News Watch India

22 जून से थी हालत नाज़ुक

सिंगर के बेटे ने बताया कि वो बीते 15 साल से विदेश में रह रहे है पिता सुरिंदर शिंदा की 22 जून को अचानक से तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें लुधियाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी लगातार हालत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद सिंगर को लुधियाना के नामी अस्पताल DMC में शिफ्ट किया गया. लेकिन लाखों कोशिशों के बावजूद उनका निधन हो गया।

सुरिंदर शिंदा की कुछ सप्ताह पहले उड़ी थी निधन की अफवाह

सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) के बेटे ने करीब 14 दिन पहले ही उनका हेल्थ अपडेट दिया था। बता दें सिंगर को लेकर कुछ सप्ताह पहले निधन की अफवाह उड़ी थी लेकिन बेटे मनिंदर शिंदा ने बताया कि ये खबर झूठी हैं। उन्होंने झूठी खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा था उनके पिता ठीक हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौट जाएंगे.

सुरिंदर शिंदा के गाने

सुरिंदर शिंदा अपनी बुलंद आवाज के लिए जाने जाते थे सिंगर के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘जट जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टन दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबीरो भाभी’ और ‘काहर सिंह दी मौत’ जैसे शानदार गाने गाए थे जो कि काफी पॉपुलर (popular) रहे थे।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button