ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Nitesh Pandey Death: पहले ‘Sarabhai vs Sarabhai’ की अभिनेत्री और अब अभिनेता नितेश पांडे की मौत से इंडस्ट्री में पसरा मातम

Nitesh Pandey Death: पहले ‘Sarabhai vs Sarabhai’ की अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) की मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और अब अभिनेता नितेश पांडे के जाने से भी लोगों को गहरा धक्का लगा है। बता दे ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का रोल करने  वाले नितिश पांडे का निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। अभिनेता  की उम्र महज 51 साल थी। अब वह हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने से हर कोई शोक में डूबा है। लेखक सिद्धार्थ नागर ने  फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये खबर सच है।  अभिनेता नितेश पांडे शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां 23 मई की रात के करीब 1 बजकर 30 मिनट पर उनको दिल का दौरा पडने से  मौत हो गई.

25 मई को होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक बता दें नितेश पांडे की बॉडी को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए  नासिक भेजा गया है। उसके बाद उन्हें मुंबई लाया जाएगा और 25 मई को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बात की जानकारी अभिनेता नितेश पांडे  के मैनेजर(Manager) ने फोन कॉल पर दी है

लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बता दें TV अभिनेता नितेश पांडे महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक होटल में मृत पाए गए. पुलिस (Police) की एक टीम होटल में मौजूद है और मामले की जांच पडताल कर रही है।  पुलिस (Police) को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। तभी मौत होने की सही वजह का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस  उनके करीबी और होटल स्टाफ (Hotel Staff) से पूछताछ कर रही है।

नितेश पांडे बने थे शाहरुख के असिस्टेंट

नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था। उन्होंने मूवी और टीवी  में काम किया है। उन्होने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में  शाहरुख खान के असिस्टेंट का किरदार निभाया था वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha’ में भी वह अहम किरदार में नजर आए थे.

नितेश पांडे की पत्नी और तलाक

नितेश पांडे ने अश्विनी कालसेकर से साल 1998 में  शादी की थी लेकिन बाद में 2002 में ये दोनों अलग हो गए। इसके बाद इन्होंने अर्पिता पांडे जो कि टीवी एक्ट्रेस हैं उनसे शादी कर ली थी।

Read Also: Deoria News: न्याय की आस में थाने पहुंची महिला को थानेदार ने किया बेदखल

नितेश पांडे की फिल्में और TV शोज

नितेश पांडे ने साल 1995 से TV की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘जुस्तजू’, ‘हम लड़कियां’, ‘सुनैना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ करने के साथ-साथ ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर के किरदार में दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा अभिनेता नितेश पांडे ‘बधाई दो’, ‘मदारी’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके है

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button