ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़बड़ी खबर

Realme 11 pro plus: Realme 11 Pro सीरीज की लॉन्चिंग तारीख कंफर्म , 108 MP वाले ये शानदान फोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च

भारत में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ लॉन्चिंग तारीख कंफर्म हो गई है कंपनी ने इसकी (official)आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है. आईऐ जानते हैं कि Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को किस दिन लॉन्च किया जाएगा और इसमे क्या क्या फीचर्स होंगे.

Realme 11 Pro सीरीज की डिटेल्स:
आपको बता दें भारत में Realme 11 Pro सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है अभी तक सिर्फ Realme 11 Pro सीरीज की लीक रिपोर्ट सामने आ रही थी लेकिन अब कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख की जानकारी दे दी है। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ की लॉन्चिंग india में 8 जून को होने जा रही है. Realme 11 Pro सीरीज को MediaTek Dimensity सीरीज के प्रोसेसर और 200 mp के रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले ये दोनों फोन china में लॉन्च हो चुके हैं. दोनों फोन के साथ के साथ नए earbud को भी लॉन्च किया जाएगा. lounching event का आयोजन 8 जून को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस फोन के लिए flipkart पर भी एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया गया है।

Realme 11 Pro को 12 जीबी तक रैम और 256 GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वहीं Realme 11 Pro+ की लॉन्चिंग भी 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ हो सकती है। दोनों फोन एस्ट्रल ब्लैक(astral black), सनराइज बिज और ओएसिस ग्रीन(green oasis) कलर में लॉन्च किए जाएंगे।

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के Features:

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ ये दोनो फोन Daul- sim सपोर्ट के साथ आते हैं. और साथ ही ये दोनो फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करेगा. और साथ ही इन फोन्स में 6.7 इंच का full- HD + (1080×2412 P) कर्व्ड डिस्प्ले (covered display) दिया गया है। 1TB तक की इनबिल्ट स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी साथ आएगा . इसके साथ ही इनमें 200 mp तक का प्राइमरी सेसंर दिया जाएगा। साथ ही mediatek dimension 7050 SoC से लैस हैं। इनमें 12 GB तक की RAM दी गई है।

इस मोबाइल के Pro मॉडल में OIS के साथ 100 mp का प्राइमरी सेंसर(primary sensor) है जो f/1.75 अपर्चर से लैस है. इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2 mp का सेकेंडरी कैमरा भी है। वहीं, Pro+ की बात करें तो इसमें 200mp सैमसंग hp 3 सेंसर दिया गया है. वहीं, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल(ultra wide- angle) कैमरा है और तीसरा 2 mp का micro sensor है।

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ क्रमशः 16 mp और 32 mp के फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(in-display fingerprint sensor) से लैस हैं। और साथ ही इनमें 67W और 100W wired charging के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

जानिए Realme 11 pro + के बारे में

*परफॉर्मेंस –Qualcomm Snapdragon 888
*डिस्प्ले -6.4 inches (16.26 cm)
*स्टोरेज- 128 GB
*कैमरा -108 MP + 8 MP + 5 MP
*बैटरी -5000 mAh
*भारत में कीमत-39990
*रैम-6 GB

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button