Sliderखेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

अर्जुन अवॉर्ड अपने नाम करने वाले 58वें क्रिकेटर बने शमी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

Mohammed Shami Arjuna Award: इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपने नाम अर्जुन अवॉर्ड करने वाले 58वें क्रिकेटर बन गए हैं. आज (9 जनवरी) उन्हें खेल के इस बड़े पुरस्कार से अर्जुन अवॉर्ड (Arjun award) से स्टार नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (droupati murmu) ने उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत 26 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए आज का दिन बेहद खास है। उन्हें आज राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवॉर्ड (Arjun award) से सम्मानित किया गया। विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इस भारतीय गेंदबाज के साथ राष्ट्रपति भवन उनकी मां भी पहुंची थीं। जब शमी अवॉर्ड ले रहे थे तो मां इस गौरवान्वित पल के दौरान अपने बेटे को निहारती नजर आईं। बता दें कि शमी की मां का नाम अंजुम आरा है और वह अपनी मां के बेहद करीब हैं।

Also Read: Latest Hindi News Weather TodayMohammed Shami Arjuna Award । News Today in Hindi

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन पुरस्कार (Arjun award) से सम्मानित किया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (control board) ने शमी के नाम की सिफारिश की थी। शमी ने वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में समाप्त किया। उन्होंने 7 मुकाबलो में 24 विकेट लिए थे।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

पुरस्कार समारोह से पहले शमी ने कहा था- यह पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार (Arjun award) के लिए नामांकित किया गया है। मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में पहले 4 मैचों के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के टखने में भयानक चोट लगने के बाद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।

इसके बाद शमी ने टूर्नामेंट में कोहराम मचा दिया। उन्होंने टीम इंडिया (team india) के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। पेसर ने वहां से रिकॉर्ड रन बनाना शुरू किया। शमी ने टूर्नामेंट में 24 विकेट लिए और वह इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से आगे रहे।

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

इस बार National game award इस प्रकार दिए गए

खेल रत्न अवॉर्ड

चिराग शेट्टी – बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – बैडमिंटन

अर्जुन अवॉर्ड

ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
मोहम्मद शमी – क्रिकेट
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
सुशीला चानु – हॉकी
पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम – रेसलिंग
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button