ट्रेंडिंगन्यूज़रोजी-रोटी

Share Market Open: शेयर बाजार में उछाल, जानिए कितने अंक चढ़ा सेंसेक्स-निफ्टी?

नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर बाजार खुलने के साथ  सेंसेक्स बुधवार की तुलना में 266.59 अंक ऊपर 53,,278.19 कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 70.6 अंकों के उछाल के साथ 15,869.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में ग‍िरावट का दौर देखा गया. कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान के साथ खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. कुछ देर बाद ही हरा-भरा शेयर बाजार देखने को मिला. दोपहर 12 बजे बाद बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. दोपहर 12:20 पर सेंसेक्‍स-निफ्टी दोनों लाल निशान में आ गए. Sensex करीब 60 अंक और निफ्टी करीब 40 अंक नीचे कारोबार कर रहा है.   

ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: डरावने हुए कोरोना के बढ़ते आंकड़े, महामारी से रोजाना छिन रही कई जिंदगिया!

दूसरी तरफ ग्‍लोबल बाजार में म‍िले-जुले संकेत म‍िले. बुधवार को डाउ जोंस में 82 अंक की बढ़त रही और यह 31,029.31 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 में 0.07 प्रत‍िशत की गिरावट रही. इसके अलावा नैस्‍डैक (Nasdaq) में भी कमजोरी रही. बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव रहा.

रिलायंस, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप BSE सेंसेक्स गेनर्स की सूची में रहा. 9 बजकर 56 मिनट पर  सेंसेक्स  53309  जबकि निफ्टी 15872 पर कारोबार करता दिख रहा है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button