खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

India vs England 2022: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव

India vs England 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर एक बार फिर काला बादल छा गया है। इस बार टीम के कप्तान रोहित को लेकर खबर सामने आ रही हैं। हम आपको बता दें कि लीसेस्टरशायर के खिलाफ रोहित शर्मा पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरे, मगर दूसरी पारी में वो खेलते नजर नहीं आए। ऐसे में कई बातें सामने आ रही है। लेकिन BCCI ने साफ कर दिया है कि वे क्यों दूसरी पारी में खेलते नहीं नजर आए।

हम आपको बता दें कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहित शर्मा की तबीयत खराब चल रही थी जिसके कारण वे बल्लेबाजी नहीं कर सके। वहीं, शनिवार 25 जून को उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। रोहित इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में चल रहे हैं। पहली बार विदेश में टेस्ट कप्तानी करने जा रहे रोहित को टीम होटल में आईसोलेशन में कैद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : World Cup 1983 : जानें भारतीय टीम के लिए आज का दिन क्यों है खास, Kapil Dev कैसे बन गए थे हीरो

BCCI ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा है कि, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​ पॉजिटिव मिले है। वो इस समय टीम के साथ नहीं हैं उन्हे होटल केआइसोलेशन में रखा गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।”

यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वे 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। कोरोना से उबरने के लिए उनको कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button