ट्रेंडिंग

Two days Exhibition: काशी में G-20 थीम पर मंडलीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, भारी संख्या में किसानों ने लिया भाग

यह प्रदर्शनी G-20 थीम पर आधारित है। इसमें किसानों को उत्पादक तकनीक को लेकर जागरूक किया जाएगा । प्रदर्शनी कुल 14 वर्गों में आयोजित की गई है। इसमें निजी संस्थान व राजकीय संस्थान के सैकड़ों प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रदर्शनी में गुणवत्ता के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

वाराणसी। शनिवार को काशी में दो दिवसीय मंडलीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी की उदघाटन प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जयसवाल ने किया। प्रदर्शनी में मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 25 और 26 फरवरी तक रहेगी।


यह प्रदर्शनी G-20 थीम पर आधारित है। इसमें किसानों को उत्पादक तकनीक को लेकर जागरूक किया जाएगा । प्रदर्शनी कुल 14 वर्गों में आयोजित की गई है। इसमें निजी संस्थान व राजकीय संस्थान के सैकड़ों प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रदर्शनी में गुणवत्ता के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढेंः Mother kills son: फिरोजाबाद में 11 वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली महिला प्रेमी सहित गिरफ्तार


अलंकृत उद्यान, कंपनी बाग में आयोजित इस प्रदर्शनी में कृषकों की आय दुगनी करने का सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। मंडलीय प्रदर्शनी में फूलों, पौधों, व सब्जियों को फसल के साथ ही कई अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button