ट्रेंडिंग

हमास औऱ इजरायल के महायुद्ध के बीच जो बाइडेन के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने कर डाला बड़ा ऐलान, अब होगा महातांडव!

एक देश को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का समर्थन है, तो वहीं दूसरे देश को मुस्लिम देशों का भरपूर साथ है। दोनों देश आमने सामने हैं। इजरायल औऱ हमास की ओर से धुआंधार फायरिंग, गोलीबारी हो रही है। चारों ओर लाशों का अंबार है। महिलाएं चीख रही हैं, चिल्ला रही हैं। मासूम बच्चे रो रहे हैं। कोई अपने पिता को खोज रहा है तो कोई अपनी मां को। कई तस्वीरें तो ऐसी सामने आई हैं, जिनको देखकर हर किसी की रूंह कांप उठी है। दरअसल इजरायल औऱ फिलिस्तीन के बीच में कई दिनों से महायुद्ध चल रहा है। जिसका अभी तक कोई परिणाम निकलकर सामने नहीं आया है। इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने मिडिल ईस्ट के दौरे से लौट गए हैं। दो दिनों का ये दौरा करीब 8 घंटों में ही खत्म हो गया। 8 घंटे के इस दौरे में बाइडेन सिर्फ इज़रायल में ही रहे और युद्ध के  हालातों का जायजा लिया।  जो बाइडेन  फुल एक्शन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने एक बार फिर इजरायल से वादा किया कि अमेरिका उन्हीं के साथ है।

Also Read: Latest Hindi News Politic’s | Political Samachar Today

अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक बार फिस से फिलिस्तीन की टेंशन बढ़ा दी और पूरी दुनिया को बता दिया कि अमेरिका फिलिस्तीन के साथ डटकर खड़ा है। अगर इसके लिए अमेरिका को अपनी सेना लगानी पड़े तो उसमें भी अमेरिका पीछे नहीं रहेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में अस्पताल पर हुई बमबारी में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। वहीं इजरायल ने अमेरिका को युद्ध की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने ज़मीनी अभियान की तैयारी पूरी कर ली है और अब वो पीछे हटने वाले नहीं हैं ।

दरअसल आपको बता दें कि गाजा के अस्पताल पर हुए इस एक हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया । एक बम गिरा और 500 लोगों की जान चली गई।लेकिन अब हर कोई इस हमले के ज़िम्मेदार का नाम जानना चाहता है । इजरायल और हमास दोनों ही इल्ज़ाम एक दूसरे पर थोप रहे हैं। इजरायल का कहना है कि वो हमले के सबूतों को UNSC  के सामने रखेगा। तो वहीं दूसरी ओर हमास का कहना है  कि उसके पास भी इस हमले के सबूत हैं। अब देखना ये होगा कि किसके दावों में कितना दम है। लेकिन इन सभी दावों के बीच ये भी वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया है कि अस्पताल के पास गिरा रॉकेट गाजा से ही लॉन्च किया गया था।इस बीच यूएन महासचिव ने भी इजरायल और हमास से एक बार फिर युद्ध बंद करने की अपील की है । इज़रायल दौरे के लिए बाइडेन अपनी पूरी सुरक्षा लेकर पहुंचे थे,.नेतन्याहू के साथ मीटिंग में IDF ने हमास पर होने वाले जमीनी ऑपरेशन की सारी डिटेल बाइडेन को दी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने अपील करते हुए कहा कि ‘मैं अपील करता हूं… कि तुरंत युद्धविराम हो ताकि मेरी दो अपीलों पर विचार किया जा सके… और इस भयंकर मावन पीड़ा को कम किया जा सके । बहुत सारे जीवन और पूरे क्षेत्र का भाग्य अधर में लटका हुआ है । इस बैठक की भावना उन लोगों की मदद करेगी जिन्हें शांति खोजने की आवश्यकता है।‘

Also Read: Latest Hindi News Politic’s | Political Samachar Today

राष्ट्रपति जो बाइडेन एक दिन के इजरायल के दौरे के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है,हमास और इजरायल के युद्ध के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो इजरायल के दौरे पर जा सकते हैं।  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वो अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो इजरायल पर हमला नहीं होता, उन्होंने दावा किया कि उनके राष्ट्रपति रहते रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भी नहीं होता

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button